ETV Bharat / international

Nawaz Sharif's Return to Pakistan : नवाज शरीफ ने बुक कराए फ्लाइट टिकट, 21 अक्टूबर को लौटेंगे पाकिस्तान - नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने के लिए फ्लाइट टिकट

नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. इससे पहले इमरान खान की पार्टी के सत्ता में आने के बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई मुकदमों का सामना करना पड़ा. उसी दौरान वह लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश से 2019 में चिकित्सा आधार पर लंदन चले गए थे. जिसके बाद उनकी पाकिस्तान वापसी नहीं हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Nawaz Sharif's Return to Pakistan
पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
author img

By ANI

Published : Oct 3, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 7:53 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में निर्वासित जीवन जी रहे नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी की तारीख तय हो गई है. वह पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो भी हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर को यूके से पाकिस्तान लौटने के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी है.

एआरवाई न्यूज ने बताया कि वह 21 अक्टूबर को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान लौटेंगे. पहले वह लंदन से अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से उसी दिन लाहौर के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक, वह एक निजी एयरलाइन की उड़ान संख्या 243 के जरीये अबू धाबी पहुंचेंगे. शरीफ का बिजनेस क्लास टिकट पहले से बुक किया जा चुका है. वह लगभग 6:25 बजे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इस बीच, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने दोहराया है कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. उन्होंने रविवार को लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

यहां मरियम एक राजनीतिक सभा को संबोधित कर रही थीं. अपने भाषण के दौरान मरियम ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो (नवाज शरीफ) देश को सभी प्रकार के संकटों से बाहर निकालने के लिए वापस आ रहे हैं. मरियम ने कहा कि वह युवाओं के लिए प्रगति, शांति और रोजगार का एक नया युग शुरू करेंगे. देश को महंगाई से मुक्ति दिलायेंगे.

ये भी पढ़ें

उन्होंने यह भी कहा कि नवाज देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को ठीक करेंगे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि लोग 21 अक्टूबर को साबित कर देंगे कि केवल नवाज शरीफ ही नेता हैं. पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज की घर वापसी की तारीख का खुलासा करते हुए कहा था कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेंगे.

(अपडेट जारी है...)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में निर्वासित जीवन जी रहे नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी की तारीख तय हो गई है. वह पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो भी हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर को यूके से पाकिस्तान लौटने के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी है.

एआरवाई न्यूज ने बताया कि वह 21 अक्टूबर को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान लौटेंगे. पहले वह लंदन से अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से उसी दिन लाहौर के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक, वह एक निजी एयरलाइन की उड़ान संख्या 243 के जरीये अबू धाबी पहुंचेंगे. शरीफ का बिजनेस क्लास टिकट पहले से बुक किया जा चुका है. वह लगभग 6:25 बजे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इस बीच, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने दोहराया है कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. उन्होंने रविवार को लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

यहां मरियम एक राजनीतिक सभा को संबोधित कर रही थीं. अपने भाषण के दौरान मरियम ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो (नवाज शरीफ) देश को सभी प्रकार के संकटों से बाहर निकालने के लिए वापस आ रहे हैं. मरियम ने कहा कि वह युवाओं के लिए प्रगति, शांति और रोजगार का एक नया युग शुरू करेंगे. देश को महंगाई से मुक्ति दिलायेंगे.

ये भी पढ़ें

उन्होंने यह भी कहा कि नवाज देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को ठीक करेंगे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि लोग 21 अक्टूबर को साबित कर देंगे कि केवल नवाज शरीफ ही नेता हैं. पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज की घर वापसी की तारीख का खुलासा करते हुए कहा था कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेंगे.

(अपडेट जारी है...)

Last Updated : Oct 3, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.