ETV Bharat / international

India- Canada Row: यूएई के बाद ट्रूडो ने जॉर्डन के राजा से की मुलाकात, कनाडा-भारत विवाद पर की चर्चा - कनाडा भारत विवाद

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से मिलकर कनाडा और भारत (India Canada Row) के बीच स्थिति की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इजरायल के खिलाफ हमास के बड़े पैमाने पर हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Oct 10, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 2:20 PM IST

टोरंटो : भारत पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्होंने जॉर्डन के राजा और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति को कनाडा एवं भारत के बीच की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी है. ट्रूडो के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने दोनों नेताओं के साथ रविवार को इजलराइल एवं हमास के बीच युद्ध को लेकर चर्चा की.

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रूडो ने रविवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल- हुसैन से बात की और उन्होंने कनाडा और भारत के बीच स्थिति को लेकर अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने राजनयिक संबंधों पर वियना संधि और कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया गया. जॉर्डन के राजा के कार्यालय ने बातचीत की जानकारी देते हुए कनाडा-भारत राजनयिक विवाद का जिक्र नहीं किया.

ट्रूडो के कार्यालय ने एक अन्य बयान में कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी बात की. बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कनाडा और भारत के बीच की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी." ट्रूडो ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मोहम्मद बिन जायद के साथ आज फोन पर बातचीत के दौरान इजराइल की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. हमने गहरी चिंता व्यक्त की और आम लोगों के जीवन की रक्षा करने की आवश्यकता पर बात की. हमने भारत के बारे में और कानून के शासन का सम्मान करने एवं उसे बरकरार रखने की महत्ता पर भी चर्चा की."

यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' ने बताया कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने ताजा क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो सहित कई नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों से टेलीफोन पर बात की. ट्रूडो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और कनाडा के बीच तनाव कम करने तथा कानून के शासन का सम्मान करने पर जोर दिया था.

पढ़ें : Trudeau updates Sunak: ट्रूडो ने सुनक को भारत में कनाडाई राजनयिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी

टोरंटो : भारत पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्होंने जॉर्डन के राजा और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति को कनाडा एवं भारत के बीच की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी है. ट्रूडो के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने दोनों नेताओं के साथ रविवार को इजलराइल एवं हमास के बीच युद्ध को लेकर चर्चा की.

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रूडो ने रविवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल- हुसैन से बात की और उन्होंने कनाडा और भारत के बीच स्थिति को लेकर अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने राजनयिक संबंधों पर वियना संधि और कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया गया. जॉर्डन के राजा के कार्यालय ने बातचीत की जानकारी देते हुए कनाडा-भारत राजनयिक विवाद का जिक्र नहीं किया.

ट्रूडो के कार्यालय ने एक अन्य बयान में कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी बात की. बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कनाडा और भारत के बीच की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी." ट्रूडो ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मोहम्मद बिन जायद के साथ आज फोन पर बातचीत के दौरान इजराइल की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. हमने गहरी चिंता व्यक्त की और आम लोगों के जीवन की रक्षा करने की आवश्यकता पर बात की. हमने भारत के बारे में और कानून के शासन का सम्मान करने एवं उसे बरकरार रखने की महत्ता पर भी चर्चा की."

यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' ने बताया कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने ताजा क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो सहित कई नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों से टेलीफोन पर बात की. ट्रूडो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और कनाडा के बीच तनाव कम करने तथा कानून के शासन का सम्मान करने पर जोर दिया था.

पढ़ें : Trudeau updates Sunak: ट्रूडो ने सुनक को भारत में कनाडाई राजनयिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी

Last Updated : Oct 10, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.