ETV Bharat / international

फिलीपींस में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, सात सैनिकों की मौत - फिलीपींस में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

फिलीपींस में एक सड़क हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए (Seven soldier dead). हादसा उस समय हुआ जब जवानों को ले जा रहे वाहन का टायर फट गया.

Army truck crashes in Philippine
सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:37 PM IST

मनीला : मध्य फिलीपींस में सेना का एक ट्रक टायर फटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण ट्रक का टायर फट गया और वाहन पलटकर सड़क किनारे खड़े एक 'सीमेंट मिक्सर' से टकरा गया. मस्बते प्रांत के तटीय शहर उसॉन में रविवार रात हुए इस हादसे में सेना के सात अन्य जवान घायल भी हो गए. सैनिक सेना के एक शिविर से भोजन व अन्य सामग्री प्राप्त करने के बाद वापस अपनी टुकड़ी की ओर जा रहे थे.

क्षेत्रीय सेना कमांडर मेजर जनरल एलेक्स लूना ने बताया कि इनमें से कुछ सैनिक खुफिया जानकारी जुटाने के एक 'मिशन' से लौट रहे थे. पुलिस के जांच अधिकारी सार्जेंट लादिस्लाओ जुमाओ ने बताया कि ट्रक का पीछे वाला एक टायर फटने से वाहन पलट गया और सड़क किनारे खड़े एक 'सीमेंट मिक्सर' से टकरा गया. हादसे में किसी तरह की साजिश के काई सबूत नहीं मिले हैं.

मनीला : मध्य फिलीपींस में सेना का एक ट्रक टायर फटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण ट्रक का टायर फट गया और वाहन पलटकर सड़क किनारे खड़े एक 'सीमेंट मिक्सर' से टकरा गया. मस्बते प्रांत के तटीय शहर उसॉन में रविवार रात हुए इस हादसे में सेना के सात अन्य जवान घायल भी हो गए. सैनिक सेना के एक शिविर से भोजन व अन्य सामग्री प्राप्त करने के बाद वापस अपनी टुकड़ी की ओर जा रहे थे.

क्षेत्रीय सेना कमांडर मेजर जनरल एलेक्स लूना ने बताया कि इनमें से कुछ सैनिक खुफिया जानकारी जुटाने के एक 'मिशन' से लौट रहे थे. पुलिस के जांच अधिकारी सार्जेंट लादिस्लाओ जुमाओ ने बताया कि ट्रक का पीछे वाला एक टायर फटने से वाहन पलट गया और सड़क किनारे खड़े एक 'सीमेंट मिक्सर' से टकरा गया. हादसे में किसी तरह की साजिश के काई सबूत नहीं मिले हैं.

पढ़ें- फिलीपींस के बाद ब्राजील, चिली के लिए ब्रह्मोस मिसाइलें: ब्रह्मोस सीईओ

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.