ETV Bharat / international

Palestinian Israeli Conflict : हमास और अल कायदा की तुलना कर बाइडेन ने कह दी बड़ी बात, जानें किसे कहा- 'प्योर'

author img

By PTI

Published : Oct 14, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 9:25 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलकायदा और हमास (Hamas makes al Qaeda Pure) की तुलना की. उन्होंने कहा कि हमास के सामने अल कायदा ज्यादा 'प्योर' दिखायी देता है. बता दें कि इजरायल पर हमास (Palestinian Israeli Conflict) के हमले के बाद से अमेरिका इजरायल (Biden On Hamas) के पक्ष में खड़ा है.

Palestinian Israeli Conflict
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (तस्वीर: AP)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और अलकायदा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के सामने अलकायदा भी छोटा नजर आता है. हमास ने पिछले सप्ताह इजराइल पर हमला कर 1300 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली थी.

बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितना अधिक हमने हमले के बारे में जानते गये यह उतना अधिक भयावह होता गया. बाइडेन में कहा कि हमास ने इस हमले में कम से कम 27 अमेरिकियों सहित 1,000 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली.

बाइडेन ने कहा कि इस मामले में हमास अलकायदा से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि अलकायदा घोषित रूप से एक आतंकी संगठन है जबकि हमास उससे भी अधिक क्रूर है. बाइडेन ने कहा कि जैसा कि मैंने शुरू से कहा, अमेरिकाइजरायल के साथ खड़ा है. कोई भी इसे ना भूले. बाइडेन के जोर देकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को इजराइल में थे. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज वहां हैं.

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने और इन हमलों का जवाब देने के लिए वह सब कुछ है जो उसे चाहिए. गाजा में मानवीय संकट को तत्काल संबोधित करना भी मेरे लिए प्राथमिकता है. बाइडेन ने कहा कि उनकी टीमें इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमास के समर्थक राष्ट्रों मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. ताकि वो हमास को अपना समर्थन और सहायता देना बंद कर दें.

बाइडेन ने कहा कि हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिलिस्तीनियों की बड़ी जनसंख्या हमास के साथ नहीं है. इसके साथ ही हमास के हमलों का फिलिस्तीनियों की पीड़ा से कोई लेने-देना नहीं है.

बाइडेन ने कहा कि आज सुबह मैंने जूम कॉल पर हमास के हमले में पीड़ित अमेरिकी परिवारों से बात की. लगभग एक घंटे और 10-15 मिनट तक. वे पीड़ा से गुजर रहे हैं न जाने उनके बेटों, बेटियों, पतियों, पत्नियों, बच्चों की स्थिति क्या है. बाइडेन ने कहा कि आप जानते हैं, यह बहुत दुखदायी है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

ये भी पढ़ें

कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजराइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ करीबी सहयोगी की भूमिका निभा रहा है. हम अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं जब तक हम उन्हें घर नहीं ले आते.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और अलकायदा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के सामने अलकायदा भी छोटा नजर आता है. हमास ने पिछले सप्ताह इजराइल पर हमला कर 1300 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली थी.

बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितना अधिक हमने हमले के बारे में जानते गये यह उतना अधिक भयावह होता गया. बाइडेन में कहा कि हमास ने इस हमले में कम से कम 27 अमेरिकियों सहित 1,000 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली.

बाइडेन ने कहा कि इस मामले में हमास अलकायदा से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि अलकायदा घोषित रूप से एक आतंकी संगठन है जबकि हमास उससे भी अधिक क्रूर है. बाइडेन ने कहा कि जैसा कि मैंने शुरू से कहा, अमेरिकाइजरायल के साथ खड़ा है. कोई भी इसे ना भूले. बाइडेन के जोर देकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को इजराइल में थे. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज वहां हैं.

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने और इन हमलों का जवाब देने के लिए वह सब कुछ है जो उसे चाहिए. गाजा में मानवीय संकट को तत्काल संबोधित करना भी मेरे लिए प्राथमिकता है. बाइडेन ने कहा कि उनकी टीमें इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमास के समर्थक राष्ट्रों मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. ताकि वो हमास को अपना समर्थन और सहायता देना बंद कर दें.

बाइडेन ने कहा कि हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिलिस्तीनियों की बड़ी जनसंख्या हमास के साथ नहीं है. इसके साथ ही हमास के हमलों का फिलिस्तीनियों की पीड़ा से कोई लेने-देना नहीं है.

बाइडेन ने कहा कि आज सुबह मैंने जूम कॉल पर हमास के हमले में पीड़ित अमेरिकी परिवारों से बात की. लगभग एक घंटे और 10-15 मिनट तक. वे पीड़ा से गुजर रहे हैं न जाने उनके बेटों, बेटियों, पतियों, पत्नियों, बच्चों की स्थिति क्या है. बाइडेन ने कहा कि आप जानते हैं, यह बहुत दुखदायी है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

ये भी पढ़ें

कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजराइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ करीबी सहयोगी की भूमिका निभा रहा है. हम अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं जब तक हम उन्हें घर नहीं ले आते.

Last Updated : Oct 14, 2023, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.