ETV Bharat / international

Pakistani Lawyer Murdered : पेशावर हाईकोर्ट बार रूम में पाकिस्तानी वकील की हत्या - Pakistani Lawyer Murdered

पाकिस्तान के जानेमाने अधिवक्ता अब्दुल लतीफ अफरीदी की सोमवार को गोली मारकर हत्या (Pakistani Lawyer Murdered) कर दी गई. उन पर हमला तब हुआ जब वह पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में बैठे हुए थे. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:20 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में सोमवार को एक जानेमाने वकील अब्दुल लतीफ अफरीदी की गोली मारकर हत्या (Pakistani Lawyer Murdered) कर दी गई. ये हत्या उन्ही के वकील ने की. अब्दुल लतीफ अफरीदी (79) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष थे और पाकिस्तान में वकीलों के आंदोलन का नेतृत्व लेते थे. पुलिस ने कहा कि सोमवार को अफरीदी पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में बैठे थे, तभी ट्रेनी वकील अदनान ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी.

  • انا للّٰہ و انا الیہ راجعون۔ کون ذمہ دار ہے آفریدی صاحب کے قتل کا ؟ https://t.co/cFWAxdvOsO

    — Asma Shirazi (@asmashirazi) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ वकील को तुरंत यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. आसिम ने कहा कि अफरीदी को छह गोलियां लगी थीं. पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच यहां की आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया. पुलिस को अंदेशा है कि आपसी रंजिश के तहत अफरीदी की हत्या कर दी गई है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कैसे अदनान पेशावर उच्च न्यायालय परिसर के अंदर पिस्तौल लाने में कामयाब रहा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफरीदी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका शोकाकुल परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दें. खैबर पख्तूनख्वा में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंताजनक है." इधर, पेशावर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली जमान ने अफरीदी की हत्या के विरोध में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अदालतों के दो दिवसीय बहिष्कार की घोषणा की है.

(पीटीआई)

पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में सोमवार को एक जानेमाने वकील अब्दुल लतीफ अफरीदी की गोली मारकर हत्या (Pakistani Lawyer Murdered) कर दी गई. ये हत्या उन्ही के वकील ने की. अब्दुल लतीफ अफरीदी (79) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष थे और पाकिस्तान में वकीलों के आंदोलन का नेतृत्व लेते थे. पुलिस ने कहा कि सोमवार को अफरीदी पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में बैठे थे, तभी ट्रेनी वकील अदनान ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी.

  • انا للّٰہ و انا الیہ راجعون۔ کون ذمہ دار ہے آفریدی صاحب کے قتل کا ؟ https://t.co/cFWAxdvOsO

    — Asma Shirazi (@asmashirazi) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ वकील को तुरंत यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. आसिम ने कहा कि अफरीदी को छह गोलियां लगी थीं. पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच यहां की आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया. पुलिस को अंदेशा है कि आपसी रंजिश के तहत अफरीदी की हत्या कर दी गई है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कैसे अदनान पेशावर उच्च न्यायालय परिसर के अंदर पिस्तौल लाने में कामयाब रहा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफरीदी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका शोकाकुल परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दें. खैबर पख्तूनख्वा में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंताजनक है." इधर, पेशावर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली जमान ने अफरीदी की हत्या के विरोध में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अदालतों के दो दिवसीय बहिष्कार की घोषणा की है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.