इस्लामाबाद : कारी शाह नूर इलाके में पुलिस पर आतंकवादी हमले के बाद एक स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. एक पुलिस उपाधीक्षक सहित पांच अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान का टैंक, पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डीएसपी चैन शाह शनिवार को शाह नूर गांव में एक महिला के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने वाहन पर गोलियां चला दीं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर हमलावरों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, हमले में SHO शहीद मुरीद अकबर, अब्दुल अली खान और दो कांस्टेबल वहाब और मोहम्मद आलम मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि डीएसपी चैन शाह, एलीट फोर्स के कांस्टेबल इशफाक, वफाक और हिदायत और जिला टैंक के कांस्टेबल रियाज और इकराम सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को टैंक अस्पताल ले जाया गया. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के तुरंत बाद, त्वरित प्रतिक्रिया बल सहित पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी अपराध स्थल पर पहुंची. डेरा इस्माइल खान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नासिर महमूद सत्ती ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण हमले पुलिस का मनोबल नहीं गिरा सकते.
इससे पहले 7 नवंबर को, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान क्षेत्र में एक तेल और गैस कंपनी पर आतंकवादी हमले में दो पुलिस कर्मी मारे गए थे. तीन अन्य घायल हो गए थे. पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज ने बताया था.
ये भी पढ़ें |
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने कहा कि आतंकवादी हमला डेरा इस्माइल खान के द्रज़ांडा तहसील में हुआ. जिसमें दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने आगे कहा कि एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. डीएसपी के मुताबिक, तेल कंपनी की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया था.