ETV Bharat / international

पाक के पूर्व आर्मी चीफ कमर बाजवा को अफगानी शख्स ने दी जमकर गालियां, वीडियो वायरल - पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा को एक अफगानी शख्स जमकर गालियां दे रहा है. बाजवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:04 PM IST

पाक के पूर्व आर्मी चीफ को दी जमकर गालियां

पेरिस: पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा रिटायर होने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं. बाजवा पर पाकिस्तानियों को निशाना साधते हुए आपने कई वीडियो में देखा होगा लेकिन उनका एक वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें एक अफगानी शख्स उन्हें लगातार गालियां दे रहा है. उस अफगानी व्यक्ति ने पाकिस्तान और बाजवा को अफगानिस्तान के हालात के लिए जमकर कोसा. इस दौरान बाजवा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.

कहा जा रहा है कि यह वीडियो फ्रांस की राजधानी पेरिस का है, जहां पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने गए हुए हैं. इस वीडियो में भी बाजवा और उनकी पत्नी बैठ कर बातें कर रहे हैं, तभी अचानक से एक अफगानी शख्स आता है और उनसे अफगानी भाषा यानि पश्तो में गुस्सा करने लगता है, इसी दौरान वह उन्हें काफी गालियां देता है, जिसके बाद जनरल उस शख्स को धमकी देते हैं कि चले जाओ वरना पुलिस बुला लुंगा.

पुलिस बुलाने की धमकी के बावजूद वह शख्स उन्हें लगातार गालियां देता है. आखिरकार जनरल और उनकी पत्नी वहां से उठते हैं और चले जाते हैं. वीडियो में वह शख्स उनका काफी देर तक पीछा करता हुआ दिखाई देता है.

अफगानी शख्स के मुताबिक अफगानिस्‍तान की परेशानियों के लिए पाकिस्‍तान जिम्‍मेदार है क्योंकि पाकिस्तान की मदद से ही तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था.

आपको बता दें कि जनरल बाजवा पिछले वर्ष नवंबर में ही रिटायर हो गए थे और उनकी जगह पर जनरल असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाया गया. हाल फिलहाल में इमरान खान और नए आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की तकरार भी काफी चर्चा में है.

यह भी पढ़ें:

पाक के पूर्व आर्मी चीफ को दी जमकर गालियां

पेरिस: पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा रिटायर होने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं. बाजवा पर पाकिस्तानियों को निशाना साधते हुए आपने कई वीडियो में देखा होगा लेकिन उनका एक वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें एक अफगानी शख्स उन्हें लगातार गालियां दे रहा है. उस अफगानी व्यक्ति ने पाकिस्तान और बाजवा को अफगानिस्तान के हालात के लिए जमकर कोसा. इस दौरान बाजवा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.

कहा जा रहा है कि यह वीडियो फ्रांस की राजधानी पेरिस का है, जहां पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने गए हुए हैं. इस वीडियो में भी बाजवा और उनकी पत्नी बैठ कर बातें कर रहे हैं, तभी अचानक से एक अफगानी शख्स आता है और उनसे अफगानी भाषा यानि पश्तो में गुस्सा करने लगता है, इसी दौरान वह उन्हें काफी गालियां देता है, जिसके बाद जनरल उस शख्स को धमकी देते हैं कि चले जाओ वरना पुलिस बुला लुंगा.

पुलिस बुलाने की धमकी के बावजूद वह शख्स उन्हें लगातार गालियां देता है. आखिरकार जनरल और उनकी पत्नी वहां से उठते हैं और चले जाते हैं. वीडियो में वह शख्स उनका काफी देर तक पीछा करता हुआ दिखाई देता है.

अफगानी शख्स के मुताबिक अफगानिस्‍तान की परेशानियों के लिए पाकिस्‍तान जिम्‍मेदार है क्योंकि पाकिस्तान की मदद से ही तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था.

आपको बता दें कि जनरल बाजवा पिछले वर्ष नवंबर में ही रिटायर हो गए थे और उनकी जगह पर जनरल असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाया गया. हाल फिलहाल में इमरान खान और नए आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की तकरार भी काफी चर्चा में है.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.