टोक्यो: उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. जापान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल परीक्षण के संबंध में और जानकारी जुटायी जा रही है. जापान के एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन की खबर के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया से दागी गयी कई मिसाइलें जापान सागर और जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं.
उत्तर कोरिया ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरिया की यात्रा तथा अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच पांच साल में पहला पनडुब्बी रोधी प्रशिक्षण होने के बाद मिसाइल परीक्षण तेज कर दिए हैं. इस साल उत्तर कोरिया ने 20 से अधिक मिसाइल परीक्षण किए हैं जो रिकॉर्ड संख्या है. उसने अमेरिका के साथ लंबे समय से रुकी परमाणु वार्ता बहाल करने से भी इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोटिंग से खुद को बाहर रखा
उत्तर कोरिया पनडुब्बियों से मिसाइलें दागने की अपनी क्षमता भी बढ़ा रहा है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने हाल में कहा कि उन्हें ऐसे संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया एक पनडुब्बी से मिसाइल दागने का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.