वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि इस महीने जिन तीन ऊंची उड़ान वाली वस्तुओं को मार गिराया गया वे चीनी गुब्बारा कार्यक्रम से जुड़े हुए नहीं थे. उन्होंने इन गुब्बारों के प्राइवेट कंपनियों, इंटरटेनमेंट या फिर रिसर्च संस्थानों से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की. दक्षिण कैरोलिना के तट से दूर अटलांटिक महासागर में एक चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद यह उनका पहला बयान था. तीन अन्य ऊंची उड़ान वाली वस्तुओं को लड़ाकू विमानों से मार गिराया गया था.
बाइडेन ने कहा कि सेना गुब्बारे के अवशेष की तलाश में जुटी है ताकि इसके बारे में अच्छे से जान सकें. खुफिया समुदाय अभी भी तीनों घटनाओं का आकलन कर रहा है. सेना इस संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट करती हैं और यह प्रयास जारी रखेगी. वह इस संबंध में संसद को इसकी सूचना देंगे.
बाइडेन ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में पता नहीं है कि वे कौन सी वस्तुएं थीं? इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है कि वे गुब्बारे चीन के जासूसी कार्यक्रम से जुड़े थे या फिर किसी अन्य देश के द्वारा छोड़े गए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि खुफिया समुदाय का वर्तमान अनुमान है कि ये तीन वस्तुएं निजी कंपनियों, मनोरंजन, या मौसम का अध्ययन करने वाले या अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान करने वालों की हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Fiji Important Partner Of India : फिजी हिंद-प्रशांत में भारत का अहम साझेदार: जयशंकर
बाइडेन ने कहा कि उन्होंने खुफिया समुदाय को अज्ञात हवाई वस्तुओं नजर रखने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि कई कंपनियो, अनुसंधान कार्यालयों, मौसम से जुड़ी जानकारी एकत्र करने के लिए ऐसे गुब्बारे छोड़े जाते हैं जो काफी ऊंचाई तक जाते हैं. इनका उद्देश्य गलत नहीं होता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह से पुख्ता होना चाहते हैं कि वह कौन सी वस्तु थी और उसे किसने छोड़ा था.
(ललित के झा, पीटीआई)