वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास स्थित एलन प्रीमियम मॉल में गोलीबारी हुई है. घटना में गंभीर रूप से नौ घायलों की मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया फॉक्स 4 के अपडेट के अनुसार 7 लोगों की मौत मौके पर ही गई. वहीं 2 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इसस पहले स्थानीय पुलिस की ओर से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर दी गई थी. पुलिस के अनुसार अमेरिकी समय अनुसार शनिवार 6 मई देर रात की घटना है.
-
#BREAKING: Allen police say 9 people are dead after the Allen Premium Outlets shooting. Seven people were deceased on scene and two died after being transported to the hospital https://t.co/XfvZ1d3W4F
— FOX 4 NEWS (@FOX4) May 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BREAKING: Allen police say 9 people are dead after the Allen Premium Outlets shooting. Seven people were deceased on scene and two died after being transported to the hospital https://t.co/XfvZ1d3W4F
— FOX 4 NEWS (@FOX4) May 7, 2023#BREAKING: Allen police say 9 people are dead after the Allen Premium Outlets shooting. Seven people were deceased on scene and two died after being transported to the hospital https://t.co/XfvZ1d3W4F
— FOX 4 NEWS (@FOX4) May 7, 2023
टेक्सास के एलेन पुलिस विभाग ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि एक बंदूकधारी द्वारा गोली चलाने के बाद नौ लोग घायल की जानकारी दी गई थी. सभी घायलों को अग्निशमन विभाग की ओर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौके से कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन इनकी संख्या को स्पष्ट नहीं किया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर अब खतरे की कोई बात नहीं है. पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.
एलन पुलिस विभाग ने कहा कि एक अज्ञात कॉल पर एलन प्रीमियम आउटलेट्स में गोलीबारी की जानकारी मिली. कॉल के दौरान पीछे से गोलियों की आवाज आ रही थी. इसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने संदिग्ध स्थान को घेर कर कार्रवाई की गई. अब वहां किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. मौके पर जांच की जा रही है, इस कारण आम लोगों को वहां प्रवेश तत्काल प्रतिबंधित किया गया है.
वहीं इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधि कीथ सेल्फ ने कहा कि एलन पुलिस विभाग के पास साइट का पूरा नियंत्रण है. उन्होंने आगे कहा कि एक शूटर नीचे है और फॉक्स 4 की रिपोर्ट के अनुसार कई हताहत हैं. एक ट्वीट में, कीथ सेल्फ ने कहा, 'आज एलन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की घटना दुखद है. हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों और घटनास्थल पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मियों के साथ हैं.'
फॉक्स4 की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने बयान में कहा कि वे मेयर फुलक, डीपीएस निदेशक मैकक्रॉ और अन्य स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के संपर्क में हैं.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें-अमेरिकी विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी, छात्र की मौत