ETV Bharat / international

Nikki Haley का बड़ा बयान, अमेरिका को नई पीढ़ी के नेताओं की जरूरत - भारतीय मूल निकी हेली

भारतीय मूल की रिपब्लिकन पार्टी की नेता निकी हेली ने कहा है कि मौजूदा अव्यवस्था को पीछे छोड़कर अमेरिका को नयी पीढ़ी के नेताओं की जरूरत है.

nikki haley
निक्की हेली
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:29 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने कहा है कि 'अमेरिका में नयी पीढ़ी के नेताओं की जरूरत है'. अपने इस बयान से कहीं न कहीं उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. हेली ने 'फॉक्स न्यूज' को दिए अपने एक इंदरव्यू में कहा है कि 'हमने कई नेताओं को देखा है जिन्होंने पूर्व में हमारा नेतृत्व किया है. हमें कांग्रेस में कार्यकाल की सीमाएं रखनी होंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमें 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी निर्वाचित अधिकारी के लिए योग्यता परीक्षण कराने की आवश्यकता है'.

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों पहले ही चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर चुके हैं, वे दोनों 75 साल से अधिक उम्र के हैं. फॉक्स न्यूज के साथ इंदरव्यू में हेली ने कहा कि 'हमें इस यथास्थिति को बदलना होगा और इस अव्यवस्था को पीछे छोड़कर भविष्य के बारे में बात करनी होगी. हालांकि निकी के इस बयान की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने आलोचना की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन ज्यां-पियरे ने हेली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने पहले भी इस तरह के हमले या टिप्पणियां सुनी हैं. बाइडन अपनी क्षमता साबित कर इस प्रकार के आलोचकों को चुप कराने में कामयाब रहे हैं'

आपको बता दें कि निकी हेली ने 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने का ऐलान किया है. निकी हेली अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर है. हेली सिर्फ 39 साल की उम्र में अमेरिका की सबसे युवा गवर्नर बनीं थी. निकी हेली का मूल नाम निमरक निकी रंधावा है. उनका पंजाबी सिख परिवार भारत से जाकर अमेरिका में बस गया था. निकी का परिवार कपड़ों का बिजनेस करता है.

वाशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने कहा है कि 'अमेरिका में नयी पीढ़ी के नेताओं की जरूरत है'. अपने इस बयान से कहीं न कहीं उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. हेली ने 'फॉक्स न्यूज' को दिए अपने एक इंदरव्यू में कहा है कि 'हमने कई नेताओं को देखा है जिन्होंने पूर्व में हमारा नेतृत्व किया है. हमें कांग्रेस में कार्यकाल की सीमाएं रखनी होंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमें 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी निर्वाचित अधिकारी के लिए योग्यता परीक्षण कराने की आवश्यकता है'.

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों पहले ही चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर चुके हैं, वे दोनों 75 साल से अधिक उम्र के हैं. फॉक्स न्यूज के साथ इंदरव्यू में हेली ने कहा कि 'हमें इस यथास्थिति को बदलना होगा और इस अव्यवस्था को पीछे छोड़कर भविष्य के बारे में बात करनी होगी. हालांकि निकी के इस बयान की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने आलोचना की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन ज्यां-पियरे ने हेली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने पहले भी इस तरह के हमले या टिप्पणियां सुनी हैं. बाइडन अपनी क्षमता साबित कर इस प्रकार के आलोचकों को चुप कराने में कामयाब रहे हैं'

आपको बता दें कि निकी हेली ने 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने का ऐलान किया है. निकी हेली अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर है. हेली सिर्फ 39 साल की उम्र में अमेरिका की सबसे युवा गवर्नर बनीं थी. निकी हेली का मूल नाम निमरक निकी रंधावा है. उनका पंजाबी सिख परिवार भारत से जाकर अमेरिका में बस गया था. निकी का परिवार कपड़ों का बिजनेस करता है.

पीटीआई-भाषा (extra input from Etv Bharat)

पढ़ें- Biden on Chinese spy balloon: बाइडेन बोले-मार गिराई गई वस्तुओं के चीनी जासूसी कार्यक्रम में शामिल होने के संकेत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.