बीजिंग: यूरोप के एक छोटे से देश लिथुआनिया ने एक चीन नीति को चुनौती देते हुए गुरुवार को ताइवान के लिए अपना पहला प्रतिनिधि नियुक्त किया. चीन स्व-शासित द्वीप ताइवान को अपना क्षेत्र बताता रहा है. लिथुआनियाई प्रधानमंत्री इंग्रिडा सिमोनीटे के सलाहकार पॉलियस लुकौस्कस को ताइवान के लिए देश का पहला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
ताइवान के अर्थव्यवस्था एवं नवाचार मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. उनके कामकाज शुरू करने के लिए अगले महीने ताइपे पहुंचने की उम्मीद है. चीन ताइवान को अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा मानता है और वह ताइवान के साथ किसी भी खुले राजनयिक संबंधों का विरोध करता है. हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार ताइवान ने कहा है कि वह ताइपे में नवनियुक्त लिथुआनियाई दूत के साथ मिलकर काम करेगा.
यह भी पढ़ें- चीन ने ताइवान के आस-पास फिर से सैन्य अभ्यास किया