ETV Bharat / international

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति को पैंट में हुआ पेशाब, वीडियो दिखाने पर लिया गया एक्शन - National Association of Journalists

उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान (South Sudan) में एक वीडियो के सामने आने के बाद यहां छह पत्रकारों को हिरासत में लिया गया. दरअसल एक वीडियो में दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति कथित रूप से पैंट में पेशाब करते नजर आए.

Etv BharatJournalists detained over footage appearing to show South Sudan president wet himself (file photo)
दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति का पैंट में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल, हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 1:48 PM IST

वायरल वीडियो

नैरोबी: राष्ट्रीय पत्रकार संघ (National Association of Journalists) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण सूडान में राष्ट्रपति सलवा कीर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में कथित रूप से पैंट में पेशाब करते हुए दिखाई देने वाले वीडियो फुटेज के प्रसार को लेकर छह पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है. एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के दौरान 71 वर्षीय राष्ट्रपति सलवा कीर (South Sudan President Salva Kiir) की पैंट पर एक काला धब्बा फैला देखा गया.

फर्श पर एक बड़ा गीला निशान बना भी दिखाया गया. वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने कहा कि सरकारी दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ काम करने वाले पत्रकारों को हिरासत में लिया गया.

उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी होने का संदेह है कि राष्ट्रपति के खुद पेशाब करने का वीडियो कैसे सामने आया. 2011 में दक्षिण सूडान को स्वतंत्रता मिलने के बाद से कीर राष्ट्रपति हैं. सरकारी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का बार-बार खंडन किया है कि वह अस्वस्थ हैं. पिछले एक दशक से देश संघर्ष में उलझा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Blasphemy in Pakistan : पाकिस्तान में ईसाई महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाने की धमकी

हिरासत में लिए गए पत्रकार कैमरा ऑपरेटर जोसेफ ओलिवर और मुस्तफा उस्मान हैं. इसके अलावा वीडियो संपादक विक्टर लाडो समेत जैकब बेंजामिन, चेरबेक रूबेन, जोवल टूम्बे, ओयेट शामिल हैं. हिरासत में लिए गए लोग चिंतित हैं.

वायरल वीडियो

नैरोबी: राष्ट्रीय पत्रकार संघ (National Association of Journalists) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण सूडान में राष्ट्रपति सलवा कीर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में कथित रूप से पैंट में पेशाब करते हुए दिखाई देने वाले वीडियो फुटेज के प्रसार को लेकर छह पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है. एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के दौरान 71 वर्षीय राष्ट्रपति सलवा कीर (South Sudan President Salva Kiir) की पैंट पर एक काला धब्बा फैला देखा गया.

फर्श पर एक बड़ा गीला निशान बना भी दिखाया गया. वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने कहा कि सरकारी दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ काम करने वाले पत्रकारों को हिरासत में लिया गया.

उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी होने का संदेह है कि राष्ट्रपति के खुद पेशाब करने का वीडियो कैसे सामने आया. 2011 में दक्षिण सूडान को स्वतंत्रता मिलने के बाद से कीर राष्ट्रपति हैं. सरकारी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का बार-बार खंडन किया है कि वह अस्वस्थ हैं. पिछले एक दशक से देश संघर्ष में उलझा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Blasphemy in Pakistan : पाकिस्तान में ईसाई महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाने की धमकी

हिरासत में लिए गए पत्रकार कैमरा ऑपरेटर जोसेफ ओलिवर और मुस्तफा उस्मान हैं. इसके अलावा वीडियो संपादक विक्टर लाडो समेत जैकब बेंजामिन, चेरबेक रूबेन, जोवल टूम्बे, ओयेट शामिल हैं. हिरासत में लिए गए लोग चिंतित हैं.

Last Updated : Jan 10, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.