दुबई: विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को यहां इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022 का उद्घाटन करेंगे. यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है जो भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दुनियाभर से प्रमुख राजनीतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक हस्तियों को एक साथ लाएगा. भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलने के बाद यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है.
इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 16 दिसंबर तक दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा. भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत की वैश्विक आकांक्षाओं और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक परिदृश्यों के बीच जी20 की अध्यक्षता पर चर्चा की जायेगी.
ये भी पढ़ें-रूस ने एक बार फिर यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया
(पीटीआई-भाषा)