ETV Bharat / international

Israel Gaza Airstrikes : गाजा में इजरायली हवाई हमले बढ़े, नष्ट हुए घरों में एक साथ दर्जनों लोग मारे गए - गाजा में इजरायली हवाई हमले बढ़े

इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी और फिलिस्तिनी क्षेत्र में इजरायल के हमले लगातार तेज हो रहे हैं. इन क्षेत्रों में रहने वाली एक बड़ी आबादी इन हमलों के जद में आ गई है. पढ़ें पूरी खबर... Israel Gaza Airstrikes, Israeli airstrikes surge, Israeli airstrikes surge in Gaza, Gaza killing dozens, destroyed homes witnesses say

Israel Gaza Airstrikes
युद्ध की दर्दनाक तस्वीरें.
author img

By PTI

Published : Oct 25, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 12:02 PM IST

इजराइली हवाई हमलों में पिछले 24 घंटों में 260 से ज्यादा गाजा के लोग मारे गए

राफा (गाजा पट्टी) : इजराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले बढ़ा दिए. जानकारी के मुताबिक इन हमलों के कारण कई आवासीय इलाकों में इमरतों को नुकसान पहुंचा. इसमें रहने वाले परिवार मलबे में दब गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए. लगातार बमबारी के कारण और सुविधाओं- उपकरणों की कमी के कारण अस्पताल भी बंद करने पड़े. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई.

दूसरी ओर गाजा में भी बड़े नुकसान का संकेत है. इजरायली सेना ने टैंकों के इस्तेमाल से जमीनी हमला भी शुरू कर दिया. हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दिनों इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 704 लोग मारे गए. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

Israel Gaza Airstrikes
गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल में एक फिलीस्तीनी व्यक्ति गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में मारे गए अपने बच्चे के शव के पास विलाप करता हुआ. (एपी फोटो/अबेद खालिद)

इन स्थितियों के संदर्भ में कहा कि वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे पास गाजा में मरने वाले लोगों का आंकड़ा नहीं है. इजराइल ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले दिनों 400 हवाई हमले किए. जिसके निशाने पर हमास के कमांडर थे. इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आतंकवादियों को तब मारा गया जब वे इजरायल में रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे.

इजरायल की ओर से कहा गया कि हमारे निशाने पर इजरायल के कमांड सेंटर और हमास सुरंग शाफ्ट था. इजरायल ने एक दिन पहले 320 हमलों की सूचना दी थी. हमास ने इजराइल के विनाश की शपथ ली है. सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल पर किये गये हमले के बाद से इजरायल ने बार-बार हमास को खत्म कर देने की बात दोहरायी है.

Israel Gaza Airstrikes
इजरायल में अपने परिजन के कब्र पर शोक मनाती महिलायें.

मंगलवार को इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि इजरायल की कार्रवाई 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद उसकी प्रतिक्रिया है. जिसका उद्देश्य आतंकवादियों का पूर्ण विनाश है. उन्होंने कहा कि हमास को खत्म करना सिर्फ इसराइल का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, यह हमारा कर्तव्य है.

मंगलवार देर जारी एक बयान में इजरायली सेना ने कहा कि हमने हमास के पानी के भीतर गोताखोरों के एक समूह के हमले को विफल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ये हमलावर गाजा के ठीक उत्तर में एक समुद्र तट पर इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. इन हमलावरों के ऊपर इजरायली वायु, नौसैनिक और जमीनी बलों की ओर से हमला किया.

शवों की पहचान करने में जुटे फोरेंसिक विशेषज्ञ

शवों की पहचान करने में जुटे फोरेंसिक विशेषज्ञ : फोरेंसिक सेंटर में तब्दील इजराइली सैन्य अड्डे पर दो हफ्ते से फोरेंसिक विशेषज्ञ हमास के हमलों में मारे गए लोगों के शवों की पहचान कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार वाले अपने प्रियजनों को दफना सकें.

Israel Gaza Airstrikes
हमास आतंकवादी हमले में मारे गए इजरायलियों के शवों को रामला, इजरायल में एक सैन्य अड्डे पर पहचान के लिए प्रशीतित कंटेनरों में एकत्र किया गया है. मंगलवार को अधिकारी ने कहा कि अब तक 784 शवों की पहचान की जा चुकी है. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास के हमले में गाजा में 1,400 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया.

ये भी पढ़ें

मंगलवार को मध्य और दक्षिण गाजा में बचाव कर्मियों को ढही हुई इमारतों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकालने की तस्वीरें सामने आयी. बता दें कि यह वह इलाका है कि जहां इजराइल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा था. एपी की ओर से जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में बचावकर्मियों को कई खंडहरों से बच्चों के शव निकालते हुए देखा जा सकता है.

इजराइली हवाई हमलों में पिछले 24 घंटों में 260 से ज्यादा गाजा के लोग मारे गए

राफा (गाजा पट्टी) : इजराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले बढ़ा दिए. जानकारी के मुताबिक इन हमलों के कारण कई आवासीय इलाकों में इमरतों को नुकसान पहुंचा. इसमें रहने वाले परिवार मलबे में दब गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए. लगातार बमबारी के कारण और सुविधाओं- उपकरणों की कमी के कारण अस्पताल भी बंद करने पड़े. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई.

दूसरी ओर गाजा में भी बड़े नुकसान का संकेत है. इजरायली सेना ने टैंकों के इस्तेमाल से जमीनी हमला भी शुरू कर दिया. हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दिनों इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 704 लोग मारे गए. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

Israel Gaza Airstrikes
गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल में एक फिलीस्तीनी व्यक्ति गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में मारे गए अपने बच्चे के शव के पास विलाप करता हुआ. (एपी फोटो/अबेद खालिद)

इन स्थितियों के संदर्भ में कहा कि वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे पास गाजा में मरने वाले लोगों का आंकड़ा नहीं है. इजराइल ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले दिनों 400 हवाई हमले किए. जिसके निशाने पर हमास के कमांडर थे. इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आतंकवादियों को तब मारा गया जब वे इजरायल में रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे.

इजरायल की ओर से कहा गया कि हमारे निशाने पर इजरायल के कमांड सेंटर और हमास सुरंग शाफ्ट था. इजरायल ने एक दिन पहले 320 हमलों की सूचना दी थी. हमास ने इजराइल के विनाश की शपथ ली है. सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल पर किये गये हमले के बाद से इजरायल ने बार-बार हमास को खत्म कर देने की बात दोहरायी है.

Israel Gaza Airstrikes
इजरायल में अपने परिजन के कब्र पर शोक मनाती महिलायें.

मंगलवार को इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि इजरायल की कार्रवाई 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद उसकी प्रतिक्रिया है. जिसका उद्देश्य आतंकवादियों का पूर्ण विनाश है. उन्होंने कहा कि हमास को खत्म करना सिर्फ इसराइल का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, यह हमारा कर्तव्य है.

मंगलवार देर जारी एक बयान में इजरायली सेना ने कहा कि हमने हमास के पानी के भीतर गोताखोरों के एक समूह के हमले को विफल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ये हमलावर गाजा के ठीक उत्तर में एक समुद्र तट पर इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. इन हमलावरों के ऊपर इजरायली वायु, नौसैनिक और जमीनी बलों की ओर से हमला किया.

शवों की पहचान करने में जुटे फोरेंसिक विशेषज्ञ

शवों की पहचान करने में जुटे फोरेंसिक विशेषज्ञ : फोरेंसिक सेंटर में तब्दील इजराइली सैन्य अड्डे पर दो हफ्ते से फोरेंसिक विशेषज्ञ हमास के हमलों में मारे गए लोगों के शवों की पहचान कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार वाले अपने प्रियजनों को दफना सकें.

Israel Gaza Airstrikes
हमास आतंकवादी हमले में मारे गए इजरायलियों के शवों को रामला, इजरायल में एक सैन्य अड्डे पर पहचान के लिए प्रशीतित कंटेनरों में एकत्र किया गया है. मंगलवार को अधिकारी ने कहा कि अब तक 784 शवों की पहचान की जा चुकी है. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास के हमले में गाजा में 1,400 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया.

ये भी पढ़ें

मंगलवार को मध्य और दक्षिण गाजा में बचाव कर्मियों को ढही हुई इमारतों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकालने की तस्वीरें सामने आयी. बता दें कि यह वह इलाका है कि जहां इजराइल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा था. एपी की ओर से जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में बचावकर्मियों को कई खंडहरों से बच्चों के शव निकालते हुए देखा जा सकता है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.