ETV Bharat / international

भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को मिले धमकी भरे संदेश - अंतरराष्ट्रीय खबरें

भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Indian-American lawmaker Pramila Jayapal) को एक व्यक्ति ने उनके फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश भेजे हैं. इसके साथ ही उस व्यक्ति ने जयपाल को भारत लौटने की भी हिदायत दी है. बता दें कि प्रमिला जयपाल चेन्नई में जन्मी हैं और गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी भरे ऑडियो शेयर किए.

भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल
भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:56 PM IST

वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Indian-American lawmaker Pramila Jayapal) ने जानकारी दी है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश भेजे हैं और यही नहीं, उस व्यक्ति ने उन्हें भारत लौटने की भी हिदायत दी है. चेन्नई में जन्मी जयपाल ने गुरुवार को पांच ऐसे ही ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किया. इस संदेश के उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें उस व्यक्ति ने अश्लील और अभद्र बातों का इस्तेमाल किया है.

प्रमिला जयपाल द्वारा जारी इस संदेश में सुना जा सकता है कि एक पुरुष उनको गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है और उन्हें अपने मूल देश भारत वापस लौट जाने के लिए कह रहा है. 55 वर्षीय प्रमिला जयपाल (MP Pramila Jaipal) पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया. जयपाल ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि 'मैंने यहां ऐसा करने (संदेश साझा करने का) का विकल्प चुना, क्योंकि हम हिंसा को हमारे लिए नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते.'

पढ़ें: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी वकील को न्यूयार्क के जिला जज के तौर पर किया नामित

आगे उन्होंने लिखा कि 'हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है.' इससे पहले गर्मियों में सिएटल स्थित सांसद के आवास के बाहर एक व्यक्ति पिस्तौल के साथ नजर आया था. पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय ब्रेट फोरसेल के तौर पर की थी, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध के इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं.

इसके अलावा कैलिफोर्निया में एक सितंबर को एक व्यक्ति ने एक भारतीय-अमेरिकी पर नस्लवादी टिप्पणी की थी. टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला ने चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ 26 अगस्त को दुर्व्यवहार किया था और उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की थीं.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Indian-American lawmaker Pramila Jayapal) ने जानकारी दी है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश भेजे हैं और यही नहीं, उस व्यक्ति ने उन्हें भारत लौटने की भी हिदायत दी है. चेन्नई में जन्मी जयपाल ने गुरुवार को पांच ऐसे ही ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा किया. इस संदेश के उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें उस व्यक्ति ने अश्लील और अभद्र बातों का इस्तेमाल किया है.

प्रमिला जयपाल द्वारा जारी इस संदेश में सुना जा सकता है कि एक पुरुष उनको गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है और उन्हें अपने मूल देश भारत वापस लौट जाने के लिए कह रहा है. 55 वर्षीय प्रमिला जयपाल (MP Pramila Jaipal) पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया. जयपाल ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि 'मैंने यहां ऐसा करने (संदेश साझा करने का) का विकल्प चुना, क्योंकि हम हिंसा को हमारे लिए नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते.'

पढ़ें: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी वकील को न्यूयार्क के जिला जज के तौर पर किया नामित

आगे उन्होंने लिखा कि 'हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है.' इससे पहले गर्मियों में सिएटल स्थित सांसद के आवास के बाहर एक व्यक्ति पिस्तौल के साथ नजर आया था. पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय ब्रेट फोरसेल के तौर पर की थी, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध के इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं.

इसके अलावा कैलिफोर्निया में एक सितंबर को एक व्यक्ति ने एक भारतीय-अमेरिकी पर नस्लवादी टिप्पणी की थी. टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला ने चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ 26 अगस्त को दुर्व्यवहार किया था और उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.