ETV Bharat / international

यूक्रेन संकट पर IMF बोला, कठिन दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था, भारत की स्थिति बेहतर - आईएमएफ की मिशन चीफ फॉर इंडिया नादा चौउईरी

इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के बूते भारत यूक्रेन संकट से निपटने की बेहतर स्थिति में है. आईएमएफ ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत कठिन दौर से गुजर रही है.

imf
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 4:30 PM IST

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है, जिसके कारण देश यूक्रेन के मौजूदा संकट के आर्थिक नतीजों का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में है.

भारत की वृद्धि से वैश्विक अर्थव्यवस्था को संबल : आईएमएफ की मिशन चीफ फॉर इंडिया नादा चौउईरी (IMF Mission Chief for India Nada Choueiri) ने कहा कि क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के मामले में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी करीब सात फीसदी है और यह उन देशों में से हैं जो बहुत तेजी से वृद्धि कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की वृद्धि वैश्विक अर्थव्यवस्था को संबल दे रही है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बेहतर तरीके से काम करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.

यह भी पढ़ें- सीतारमण ने IMF चीफ के साथ वार्ता में क्रूड ऑयल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता

वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत कठिन दौर में : चौउईरी ने बुधवार को कहा, 'भारत का योगदान अहम है. भारत टीकों को लेकर भी आज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.' उन्होंने कहा, 'महामारी के व्यापक आर्थिक प्रबंधन के बूते मजबूत पुनरुद्धार हुआ, हालांकि यह अभी अधूरा है. भारत यूक्रेन के झटके और इससे उत्पन्न संकट से निपटने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है, लेकिन इस संकट के कारण आज वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत कठिन दौर से गुजर रही है.'

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है, जिसके कारण देश यूक्रेन के मौजूदा संकट के आर्थिक नतीजों का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में है.

भारत की वृद्धि से वैश्विक अर्थव्यवस्था को संबल : आईएमएफ की मिशन चीफ फॉर इंडिया नादा चौउईरी (IMF Mission Chief for India Nada Choueiri) ने कहा कि क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के मामले में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी करीब सात फीसदी है और यह उन देशों में से हैं जो बहुत तेजी से वृद्धि कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की वृद्धि वैश्विक अर्थव्यवस्था को संबल दे रही है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बेहतर तरीके से काम करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.

यह भी पढ़ें- सीतारमण ने IMF चीफ के साथ वार्ता में क्रूड ऑयल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता

वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत कठिन दौर में : चौउईरी ने बुधवार को कहा, 'भारत का योगदान अहम है. भारत टीकों को लेकर भी आज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.' उन्होंने कहा, 'महामारी के व्यापक आर्थिक प्रबंधन के बूते मजबूत पुनरुद्धार हुआ, हालांकि यह अभी अधूरा है. भारत यूक्रेन के झटके और इससे उत्पन्न संकट से निपटने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है, लेकिन इस संकट के कारण आज वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत कठिन दौर से गुजर रही है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.