ETV Bharat / international

मैक्सिको में तूफान 'अगाथा' के कारण 10 की मौत, 20 लापता

दक्षिणी मेक्सिको में तूफान 'अगाथा' (Hurricane Agatha) ने तबाही मचाई है. यहां 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं.

Hurricane Agatha
मैक्सिको में तूफान
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:03 AM IST

सैन इसिद्रो डेल पालमार (मैक्सिको) : दक्षिणी मेक्सिको में तूफान 'अगाथा' (Hurricane Agatha) के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं। दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने यह जानकारी दी. ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए.

मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई.' उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिज़ार्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है. 'अगाथा' के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया और वेराक्रूज़ राज्य की ओर बढ़ गया.

सैन इसिद्रो डेल पालमार (मैक्सिको) : दक्षिणी मेक्सिको में तूफान 'अगाथा' (Hurricane Agatha) के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं। दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने यह जानकारी दी. ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए.

मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई.' उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिज़ार्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है. 'अगाथा' के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया और वेराक्रूज़ राज्य की ओर बढ़ गया.

पढ़ें- उत्तरी मिशिगन में भीषण तूफान, 40 से अधिक घायल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.