ETV Bharat / international

Lalit Modi on oxygen Support: ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, दो बार हुए कोरोना संक्रमित

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष Lalit Modi कोरोना संक्रमित हो गये हैं. 15 दिनों के भीतर लगातर दूसरी बार वे कोरोना संक्रमित हुए हैं. लंदन के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Former IPL chairman Lalit Modi
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:20 AM IST

नई दिल्लीः आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार कोविड-19 संक्रमित (Former IPL chairman Lalit Modi Covid Positive) हुए हैं. वे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. 59 वर्षीय ललित ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसमें कहा गया कि उन्हें मेक्सिको से लंदन लाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में वे अपना इलाज करा रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे है.

Lalit Modi
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी

इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी साझा
शुक्रवार को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, इन्फ्लुएंजा और निमोनिया के बाद 2 सप्ताह में दो बार कोविड संक्रमित हुए हैं. बता दें कि तबीयत बिगड़ने पर 3 सप्ताह से वे मेक्सिको में एलाज करा रहे थे. इसी दौरान दुबारा कोविड संक्रमित होने पर उन्हें दो डॉक्टरों के साथ एयर एम्बुलेंस से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लंदन लाया गया है. ट्वीट में ललित मोदी ने कहा है कि' दुर्भाग्य से अभी ऑक्सीजन लेवल कम है. मेरे लिए प्रार्थना करने वालों के लिए सभी को धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं." एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने दो डॉक्टरों के बारे में भी उल्लेख किया जिन्होंने उनकी देखभाल की.

बता दें कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी खेल जगत से लंबा नाता रहा है. उन्होंने ही आईपीएल की शुरूआत कराई थी. वे लंबे समय तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे हैं. 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर रहे. इसी दौरान 2010 में ललित मोदी पर धांधली के आरोप के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. इस कारण उन्हें बीसीसीआई से भी हटना पड़ा था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद वे देश छोड़कर फरार हो गये. हाल के दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरों से चर्चा में आये थे.(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-करोड़ों के मालिक भगोड़े मोदी इतने रईस कैसे बने, जिन्हें सुष्मिता दिल दे बैठीं

नई दिल्लीः आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार कोविड-19 संक्रमित (Former IPL chairman Lalit Modi Covid Positive) हुए हैं. वे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. 59 वर्षीय ललित ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसमें कहा गया कि उन्हें मेक्सिको से लंदन लाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में वे अपना इलाज करा रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे है.

Lalit Modi
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी

इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी साझा
शुक्रवार को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, इन्फ्लुएंजा और निमोनिया के बाद 2 सप्ताह में दो बार कोविड संक्रमित हुए हैं. बता दें कि तबीयत बिगड़ने पर 3 सप्ताह से वे मेक्सिको में एलाज करा रहे थे. इसी दौरान दुबारा कोविड संक्रमित होने पर उन्हें दो डॉक्टरों के साथ एयर एम्बुलेंस से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लंदन लाया गया है. ट्वीट में ललित मोदी ने कहा है कि' दुर्भाग्य से अभी ऑक्सीजन लेवल कम है. मेरे लिए प्रार्थना करने वालों के लिए सभी को धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं." एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने दो डॉक्टरों के बारे में भी उल्लेख किया जिन्होंने उनकी देखभाल की.

बता दें कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी खेल जगत से लंबा नाता रहा है. उन्होंने ही आईपीएल की शुरूआत कराई थी. वे लंबे समय तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे हैं. 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर रहे. इसी दौरान 2010 में ललित मोदी पर धांधली के आरोप के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. इस कारण उन्हें बीसीसीआई से भी हटना पड़ा था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद वे देश छोड़कर फरार हो गये. हाल के दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरों से चर्चा में आये थे.(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-करोड़ों के मालिक भगोड़े मोदी इतने रईस कैसे बने, जिन्हें सुष्मिता दिल दे बैठीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.