सैन जुआन: अमेरिका में प्यूर्टो रिको के सार्वजनिक आवास परिसर में पांच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस प्रवक्ता एक्सल वालेंसिया ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि प्यूर्टो रिको की राजधानी सैन जुआन के कैमिटो में लोगों की हत्या की गई. वालेंसिया ने बताया कि पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं की है और तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों पर गोलियां क्यों चलाई गईं.
इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने पिछले महीने बताया था कि इसी सार्वजनिक आवास परिसर में एक पलटी हुई कार के अंदर दो लोगों के शव मिले थे, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. कुल 32 लाख की आबादी वाले द्वीप में इस वर्ष अब तक 235 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 234 लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बनीज के नए पीएम बनने से भारत की स्थिति होगी और मजबूत
(एजेंसी)