ETV Bharat / international

बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल - cloth market fire

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़े के एक बड़े बाजार में भीषण आग लग गई. इस आग में दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोगों के घायल होने की खबर हैं. बाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और रमजान के माह में खरीदी ज्यादा होने की वजह से दुकानों के कई कर्मचारी अपनी दुकानों में ही रात बिता रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:24 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में कपड़ों के एक बड़े बाजार 'बंगबाजार' में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा की मीडिया शाखा के प्रभारी शाहजहां शिकदर ने बताया कि बंगबाजार में सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर आग लगी थी जिसपर छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर काबू किया जा सका. तेज हवाओं के कारण आग को आस-पास की इमारतों में फैलते देखा गया. आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया. भीषण आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन और नागरिक रक्षा के दो सदस्यों समेत कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं.

दमकल सेवा और नागरिक रक्षा के उप अधिकारी रफी-अल-फारुक ने बताया कि दमकल सेवा की 48 इकाइयां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया. मौके पर मौजूद कारोबारियों ने बताया कि बंगबाजार के कम से कम छह बाजारों में आग लग गई.

बंगबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं. बंगबाजार देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. इसमें टिन और लकड़ी से बने सैकड़ों गोदाम हैं. इस महीने आने वाले ईद के त्योहार के मद्देनजर कपड़ों की दुकानों में नया माल भरा हुआ था. रमजान के दौरान कपड़ों की दुकानों के कई कर्मचारी अपनी दुकानों में ही रात बिताते हैं. खबरों में कहा गया है कि व्यापारी और उनके कर्मचारी आग से माल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इससे पहले 1995 में बंगबाजार में आग लगी थी और यह राख में तब्दील हो गया था. इसे फिर से बनाया गया था. ढाका साउथ सिटी कारपोरेशन के पास इस बाजार का स्वामित्व है और यह चार भागों, बंगबाजार कॉप्लेक्स, गुलिस्तान इकाई, मोहननगर इकाई और अदरशा इकाई में विभक्त है.

(पीटीआई-भाषा)

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में कपड़ों के एक बड़े बाजार 'बंगबाजार' में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा की मीडिया शाखा के प्रभारी शाहजहां शिकदर ने बताया कि बंगबाजार में सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर आग लगी थी जिसपर छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर काबू किया जा सका. तेज हवाओं के कारण आग को आस-पास की इमारतों में फैलते देखा गया. आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया. भीषण आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन और नागरिक रक्षा के दो सदस्यों समेत कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं.

दमकल सेवा और नागरिक रक्षा के उप अधिकारी रफी-अल-फारुक ने बताया कि दमकल सेवा की 48 इकाइयां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया. मौके पर मौजूद कारोबारियों ने बताया कि बंगबाजार के कम से कम छह बाजारों में आग लग गई.

बंगबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं. बंगबाजार देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. इसमें टिन और लकड़ी से बने सैकड़ों गोदाम हैं. इस महीने आने वाले ईद के त्योहार के मद्देनजर कपड़ों की दुकानों में नया माल भरा हुआ था. रमजान के दौरान कपड़ों की दुकानों के कई कर्मचारी अपनी दुकानों में ही रात बिताते हैं. खबरों में कहा गया है कि व्यापारी और उनके कर्मचारी आग से माल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इससे पहले 1995 में बंगबाजार में आग लगी थी और यह राख में तब्दील हो गया था. इसे फिर से बनाया गया था. ढाका साउथ सिटी कारपोरेशन के पास इस बाजार का स्वामित्व है और यह चार भागों, बंगबाजार कॉप्लेक्स, गुलिस्तान इकाई, मोहननगर इकाई और अदरशा इकाई में विभक्त है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.