ETV Bharat / international

ट्रंप के घर एफबीआई की छापेमारी, परमाणु हथियारों से जुड़े कागजात की तलाश

एफबीआई ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाश में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आवास पर छापेमारी की. ट्रम्प ने एफबीआई एजेंटों की इस छापेमारी को बदनाम करने की साजिश और राजनीतिक षंड्यत्र करार दिया.

FBI raids Trumps house investigative agency in search of papers related to nuclear weapons
ट्रंप के घर एफबीआई की छापेमारी, परमाणु हथियारों से जुड़े कागजात की तलाश में गई जांचEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 12:03 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित आवास पर छापेमारी की. इसकी सूचना द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दी गई. इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि और न ही खंडन अमेरिकी न्याय विभाग, जो एफबीआई की देखरेख करता है और न ही जांच एजेंसी ने की.

सरकारी अधिकारी इस बात को लेकर चिंता में है कि यह दस्तावेज ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित घर पर गलत हाथों में पड़ सकते हैं. ट्रम्प ने इस दस्तावेजों को नई सरकार को नहीं सौंपा था. नेशनल आर्काइव, जहां इन दस्तावेजों को रखा जाता है. महीनों से उनके अधिकारी इन दस्तावेजों के लिए ट्रंप से बात कर रहे हैं. ट्रम्प ने एफबीआई एजेंटों की इस छापेमारी को बदनाम करने की साजिश और राजनीतिक षंड्यत्र करार दिया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में एफबीआई कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा हथियारबंद व्यक्ति ढेर

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि, एफबीआई की तलाशी इस बात की जांच के सिलसिले में थी कि क्या डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से निकलते वक्त गोपनीय दस्तावेज भी अपने साथ लेकर गए थे. एफबीआई ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के निजी क्लब पर भी छापेमारी की थी.
(आईएएनएस)

वाशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित आवास पर छापेमारी की. इसकी सूचना द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दी गई. इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि और न ही खंडन अमेरिकी न्याय विभाग, जो एफबीआई की देखरेख करता है और न ही जांच एजेंसी ने की.

सरकारी अधिकारी इस बात को लेकर चिंता में है कि यह दस्तावेज ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित घर पर गलत हाथों में पड़ सकते हैं. ट्रम्प ने इस दस्तावेजों को नई सरकार को नहीं सौंपा था. नेशनल आर्काइव, जहां इन दस्तावेजों को रखा जाता है. महीनों से उनके अधिकारी इन दस्तावेजों के लिए ट्रंप से बात कर रहे हैं. ट्रम्प ने एफबीआई एजेंटों की इस छापेमारी को बदनाम करने की साजिश और राजनीतिक षंड्यत्र करार दिया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में एफबीआई कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा हथियारबंद व्यक्ति ढेर

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि, एफबीआई की तलाशी इस बात की जांच के सिलसिले में थी कि क्या डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से निकलते वक्त गोपनीय दस्तावेज भी अपने साथ लेकर गए थे. एफबीआई ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के निजी क्लब पर भी छापेमारी की थी.
(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 12, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.