ढाका : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) 'हिंद महासागर सम्मेलन' के छठे संस्करण में भाग लेने के लिए गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे. सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसी क्रम में विदेश मंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) से मुलाकात की. इसकी जानकारी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी.
-
Honoured to call on Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh. Conveyed personal greetings and warm regards of PM @narendramodi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The guidance and vision of our leaders continues to strengthen India-Bangladesh Maitri. pic.twitter.com/UgStGWrZfv
">Honoured to call on Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh. Conveyed personal greetings and warm regards of PM @narendramodi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2023
The guidance and vision of our leaders continues to strengthen India-Bangladesh Maitri. pic.twitter.com/UgStGWrZfvHonoured to call on Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh. Conveyed personal greetings and warm regards of PM @narendramodi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2023
The guidance and vision of our leaders continues to strengthen India-Bangladesh Maitri. pic.twitter.com/UgStGWrZfv
बता दें कि इंडिया फाउंडेशन ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया है, जिसकी थीम 'शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी' है. बांग्लादेश के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने जयशंकर के आगमन पर उनका स्वागत किया. बारह मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी जबकि जयशंकर उद्घाटन समारोह में मुख्य संबोधन देंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश की राजधानी पहुंचने के बाद ट्वीट किया, 'ढाका पहुंच गया. गर्मजोशी से स्वागत के लिए बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम का आभार.' उन्होंने कहा, 'हिंद महासागर सम्मेलन में दुनिया भर के सहयोगियों और दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए जहां वे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तर पर इन तीनों देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने के रास्ते तलाशेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ब्रसेल्स में जयशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत-यूरोपीय संघ कारोबार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की बैठक में हिस्सा लेंगे. टीटीसी मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को निर्धारित है.
ये भी पढ़ें - Jaishankar To Visit Three Nation : बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम के दौरे पर जाएंगे
(पीटीआई-भाषा)