लाहौर (पाकिस्तान): पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को ईंधन टैंक ले जा रही एक पिक-अप वैन से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई. बस में लगने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कराची से 40 यात्रियों को लेकर इस्लामाबाद जा रही बस सुबह करीब साढ़े चार बजे फैसलाबाद राजमार्ग (मोटरवे) के पिंडी भट्टियां क्षेत्र में पिक-अप वैन से टकरा गई.
मोटरवे पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि मोटरवे के पिंडी भट्टियां क्षेत्र में बस ने एक खड़ी वैन में टक्कर मार दी, जो ईंधन टैंक ले जा रही थी. बस ने उसे पीछे से टक्कर मारी और दोनों वाहनों में फौरन आग लग गयी, जिससे कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि 16 अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि बस से कूदकर बाहर निकलने वाले यात्री बच गए हैं. अन्य लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए थे. दोनों वाहनों के चालकों की भी मौत हो गयी है. आईजी ख्वाजा ने कहा कि अभी पता नहीं चला है कि क्या बस चालक को नींद आ गयी थी या तेज गति के कारण यह हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि अगर वैन में ईंधन टैंक नहीं होता तो दोनों वाहनों में आग नहीं लगती. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच के जरिए की जाएगी, जिसके बाद शव उनके परिवार को सौंपे जाएंगे. पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है और संबंधित प्राधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
(पीटीआई-भाषा)