ETV Bharat / international

काबुल: शहीद मजारी रोड पर पुल-ए-सुखता इलाके के पास विस्फोट - काबुल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में शाहिद मजारी रोड पर पुल-ए-सुखता इलाके के पास एक विस्फोट की जानकारी सामने आई है. इस विस्फोट के कारणों की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है और यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि इसमें जान-माल का क्या नुकसान हुआ है.

काबुल में धमाका
काबुल में धमाका
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 6:21 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में शाहिद मजारी रोड पर पुल-ए-सुखता इलाके के पास एक विस्फोट की जानकारी सामने आई है. इस विस्फोट के कारणों की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है और यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि इसमें जान-माल का क्या नुकसान हुआ है. खामा प्रेस समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट शहीद मजारी रोड के पास पुल-ए-सुखता इलाके के पास हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट काबुल के पीडी 6 के पश्चिम में दोपहर करीब 2:00 बजे के करीब हुआ.

बता दें कि बीते शुक्रवार को भी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में सुबह विस्फोट हुआ. बाद में जानकारी सामने आई कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें 46 छात्राओं को मिलाकर कुल 53 लोगों की जान गई थी. दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर यह हमला किया गया था. पुलिस ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:30 बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ. दुर्भाग्य से, विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हो गई है.

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में शाहिद मजारी रोड पर पुल-ए-सुखता इलाके के पास एक विस्फोट की जानकारी सामने आई है. इस विस्फोट के कारणों की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है और यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि इसमें जान-माल का क्या नुकसान हुआ है. खामा प्रेस समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट शहीद मजारी रोड के पास पुल-ए-सुखता इलाके के पास हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट काबुल के पीडी 6 के पश्चिम में दोपहर करीब 2:00 बजे के करीब हुआ.

बता दें कि बीते शुक्रवार को भी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में सुबह विस्फोट हुआ. बाद में जानकारी सामने आई कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें 46 छात्राओं को मिलाकर कुल 53 लोगों की जान गई थी. दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर यह हमला किया गया था. पुलिस ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:30 बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ. दुर्भाग्य से, विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हो गई है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.