ETV Bharat / international

अमेरिका : फ्लैगस्टाफ में जंगल में लगी आग, स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया - फ्लैगस्टाफ में जंगल में लगी आग

अमेरिका के फ्लैगस्टाफ के उत्तर में स्थित जंगल में आग लगने के कारण लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अधिकारियों ने बताया कि एरिजोना स्नोबोवल और पश्चिम शुल्त्स पास रोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वहां से निकाला गया है.

Forest fire in Flagstaff
फ्लैगस्टाफ में जंगल में लगी आग
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:13 AM IST

फ्लैगस्टाफ (अमेरिका) : अमेरिका के फ्लैगस्टाफ से करीब नौ किलोमीटर उत्तर में स्थित जंगल में रविवार को आग लग गई जो लगातार बढ़ रही है, इसके बाद उत्तरी एरिजोना के कुछ हिस्सों से लोगों को निकाला जा रहा है (Forest fire in Flagstaff). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 'कोनीनो नेशनल फॉरेस्ट' के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे हमें आग लगने की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि एरिजोना स्नोबोवल और पश्चिम शुल्त्स पास रोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वहां से निकाला गया है और डोनी पार्क तथा माउंट एल्डन के पास के क्षेत्र के निकट रहने वाले लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. 'अमेरिकन रेड क्रॉस एरिजोना' ने इन स्थानीय निवासियों को सिनागुआ मिडिल स्कूल में आश्रय दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन का एक दल एक बुलडोजर, एक पानी के टेंडर, तीन गश्ती इकाइयों और छह इंजनों के साथ जंगल में लगी आग बुझाने के लिए रवाना हो चुका है.

उन्होंने बताया कि चार एयर टैंकर और एक हेलीकॉप्टर के साथ-साथ एक 'इंसिडेंट मैनेजमेंट टीम' को भी मौके पर जाने का आदेश दिया गया है, जो अगले कुछ दिनों में वहां पहुंच जाएंगे. वहीं, एरिजोना परिवहन विभाग ने 'यूएस रूट 89' को बंद कर दिया है. विभाग ने ट्विटर पर कहा कि इसे दोबारा कब खोला जाएगा इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती. जंगल में आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

फ्लैगस्टाफ (अमेरिका) : अमेरिका के फ्लैगस्टाफ से करीब नौ किलोमीटर उत्तर में स्थित जंगल में रविवार को आग लग गई जो लगातार बढ़ रही है, इसके बाद उत्तरी एरिजोना के कुछ हिस्सों से लोगों को निकाला जा रहा है (Forest fire in Flagstaff). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 'कोनीनो नेशनल फॉरेस्ट' के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे हमें आग लगने की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि एरिजोना स्नोबोवल और पश्चिम शुल्त्स पास रोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वहां से निकाला गया है और डोनी पार्क तथा माउंट एल्डन के पास के क्षेत्र के निकट रहने वाले लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. 'अमेरिकन रेड क्रॉस एरिजोना' ने इन स्थानीय निवासियों को सिनागुआ मिडिल स्कूल में आश्रय दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन का एक दल एक बुलडोजर, एक पानी के टेंडर, तीन गश्ती इकाइयों और छह इंजनों के साथ जंगल में लगी आग बुझाने के लिए रवाना हो चुका है.

उन्होंने बताया कि चार एयर टैंकर और एक हेलीकॉप्टर के साथ-साथ एक 'इंसिडेंट मैनेजमेंट टीम' को भी मौके पर जाने का आदेश दिया गया है, जो अगले कुछ दिनों में वहां पहुंच जाएंगे. वहीं, एरिजोना परिवहन विभाग ने 'यूएस रूट 89' को बंद कर दिया है. विभाग ने ट्विटर पर कहा कि इसे दोबारा कब खोला जाएगा इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती. जंगल में आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

पढ़ें- अमेरिका के उत्तरी ओहायो में घर में आग लगने से पांच की मौत, चार घायल : अधिकारी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.