ETV Bharat / international

अभिनेता चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत दिया गया 'डिज्नी लीजेंड' पुरस्कार - अभिनेता चैडविक बोसमैन

डिज्नी के डी23 एक्सपो की शुक्रवार को शुरुआत हुई और इस दौरान 'ब्लैक पैंथर' फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन, 'फ्रोजेन' की टीम के सदस्यों- ईदीना मेंजेल, क्रिस्टन बेल, जोनाथन ग्रॉफ तथा जोश गाड और 'ग्रेज एनाटोमी' के अभिनेताओं एलेन पोम्पिओ तथा पैट्रिक डेम्पसे को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया.

Actor Chadwick Boseman awarded 'Disney Legend' award posthumously
अभिनेता चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत दिया गया 'डिज्नी लीजेंड' पुरस्कार
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 11:30 AM IST

एनाहाइम: डिज्नी के डी23 एक्सपो की शुक्रवार को शुरुआत हुई और इस दौरान 'ब्लैक पैंथर' फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन, 'फ्रोजेन' की टीम के सदस्यों- ईदीना मेंजेल, क्रिस्टन बेल, जोनाथन ग्रॉफ तथा जोश गाड और 'ग्रेज एनाटोमी' के अभिनेताओं एलेन पोम्पिओ तथा पैट्रिक डेम्पसे को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिज्नी की विरासत में असाधारण योगदान देने वालों को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है. मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी 'ब्लैक पैंथर' के अभिनेता बोसमैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया. उनके भाई डेरिक बोसमैन ने ट्रॉफी स्वीकार की. इस मौके पर डेरिक ने कहा, 'काश वह इस सम्मान को लेने के लिए यहां होते…... उनका यहां नहीं होना हमारे परिवार के लिए बेहद दुखदायी है.

उन्होंने अपने माता पिता, परिवार, दोस्तों और सभी को गौरवान्वित किया है.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने अपनी मेहनत से सबको गौरवान्वित किया. उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उसी समय वह कीमो उपचार लेते रहे. उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिसमें शारीरिक मेहनत करनी पड़ती थी. वह इतने मजबूत थे कि मृत्यु से छह दिन पहले उन्होंने अपनी साथी से शादी करने का वादा निभाया.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ से हालात खराब, करीब 18 अरब डॉलर के नुकसान का अंदेशा

चैडविक बोसमैन को कैंसर था और अगस्त 2020 में उनका निधन हो गया था. डिज्नी लीजेंड पुरस्कार समारोह यहां एनाहाइम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ और प्रसिद्ध टीवी कलाकार टैमरोन हॉल ने इसकी मेजबानी की. डिज्नी के सीईओ बॉब चपेक ने पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.
(पीटीआई-भाषा)

एनाहाइम: डिज्नी के डी23 एक्सपो की शुक्रवार को शुरुआत हुई और इस दौरान 'ब्लैक पैंथर' फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन, 'फ्रोजेन' की टीम के सदस्यों- ईदीना मेंजेल, क्रिस्टन बेल, जोनाथन ग्रॉफ तथा जोश गाड और 'ग्रेज एनाटोमी' के अभिनेताओं एलेन पोम्पिओ तथा पैट्रिक डेम्पसे को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिज्नी की विरासत में असाधारण योगदान देने वालों को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है. मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी 'ब्लैक पैंथर' के अभिनेता बोसमैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया. उनके भाई डेरिक बोसमैन ने ट्रॉफी स्वीकार की. इस मौके पर डेरिक ने कहा, 'काश वह इस सम्मान को लेने के लिए यहां होते…... उनका यहां नहीं होना हमारे परिवार के लिए बेहद दुखदायी है.

उन्होंने अपने माता पिता, परिवार, दोस्तों और सभी को गौरवान्वित किया है.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने अपनी मेहनत से सबको गौरवान्वित किया. उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उसी समय वह कीमो उपचार लेते रहे. उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिसमें शारीरिक मेहनत करनी पड़ती थी. वह इतने मजबूत थे कि मृत्यु से छह दिन पहले उन्होंने अपनी साथी से शादी करने का वादा निभाया.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ से हालात खराब, करीब 18 अरब डॉलर के नुकसान का अंदेशा

चैडविक बोसमैन को कैंसर था और अगस्त 2020 में उनका निधन हो गया था. डिज्नी लीजेंड पुरस्कार समारोह यहां एनाहाइम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ और प्रसिद्ध टीवी कलाकार टैमरोन हॉल ने इसकी मेजबानी की. डिज्नी के सीईओ बॉब चपेक ने पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.