ETV Bharat / international

Indian Sailors Return Safely : डच तट पर आग लगने वाले जहाज से 20 भारतीय नाविक सुरक्षित लौटे

डच तट के पास जिस मालवाहक जहाज में आग लगी थी, उसके चालक दल के 20 सदस्य वापस लौट आए हैं (Indian Sailors Return Safely). जर्मनी से मिस्र के रास्ते में पड़ने वाले 199 मीटर लंबे पनामा-पंजीकृत फ्रेमेंटल हाईवे पर 25 जुलाई की देर रात इस मालवाहक जहाज में आग लगी थी.

Indian Sailors Return Safely
मालवाहक जहाज
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 2:58 PM IST

लंदन : पिछले हफ्ते डच तट के पास जिस मालवाहक जहाज में आग लग गई थी, उस पर सवार भारतीय चालक दल के 20 सदस्यों को बचा लिया गया है और वे घर लौट आए हैं (Indian Sailors Return Safely).

नीदरलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'जहाज फ्रेमेंटल हाईवे से बचाए गए चालक दल के 20 भारतीय सदस्‍य गुरुवार को सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं. इस कठिन समय में उनके समर्थन और सहायता के लिए डच अधिकारियों और साथ ही हमारे नाविकों को उनके धैर्य और साहस के लिए धन्यवाद.'

  • 20 Indian crew rescued from ship Fremantle Highway have safely returned to India over the past week. Thank Dutch authorities for their support & assistance as well as our sailors for their fortitude & courage through this difficult time. @MEAIndia @MOS_MEA @MinBZ @Kustwacht_nl https://t.co/y8E9cJpZjq

    — IndiainNetherlands (@IndinNederlands) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मनी से मिस्र के रास्ते में पड़ने वाले 199 मीटर लंबे पनामा-पंजीकृत फ्रेमेंटल हाईवे पर 25 जुलाई की देर रात लगी आग से एक भारतीय की मौत हो गई और कई अन्य लोग खुद को बचाने के लिए कूद पड़े.

दूतावास ने कहा कि 'दुर्भाग्य से निधन हो चुके चालक दल के एक सदस्य के पार्थिव शरीर को वापस लाया जा रहा है.' दूतावास ने पहले कहा था कि डच अधिकारियों और शिपिंग कंपनी के समन्वय से भारतीय नाविकों को चिकित्सा देखभाल सहित हर संभव सहायता दी जा रही है.

बीबीसी के अनुसार, उत्तरी सागर में लगभग चार हजार कारों को ले जा रहे जहाज को नीदरलैंड के उत्तर-पूर्व में बंदरगाह पर खींच लिया गया है. डच तट रक्षक ने जोर देकर कहा कि 11-डेक जहाज पर आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन एक बचावकर्मी की ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में लगी आग से हादसा हुआ.'

बीबीसी ने बचाव विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि आग ऊपरी डेक पर लगी थी. लगभग एक सप्ताह तक जहाज जलता रहा, इससे विश्व धरोहर स्थल, वाडेन सागर के पानी में पर्यावरणीय आपदा की आशंका पैदा हो गई.

ये भी पढ़ें-

भारतीय तट रक्षक ने अरब सागर में डूब रहे पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

(आईएएनएस)

लंदन : पिछले हफ्ते डच तट के पास जिस मालवाहक जहाज में आग लग गई थी, उस पर सवार भारतीय चालक दल के 20 सदस्यों को बचा लिया गया है और वे घर लौट आए हैं (Indian Sailors Return Safely).

नीदरलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'जहाज फ्रेमेंटल हाईवे से बचाए गए चालक दल के 20 भारतीय सदस्‍य गुरुवार को सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं. इस कठिन समय में उनके समर्थन और सहायता के लिए डच अधिकारियों और साथ ही हमारे नाविकों को उनके धैर्य और साहस के लिए धन्यवाद.'

  • 20 Indian crew rescued from ship Fremantle Highway have safely returned to India over the past week. Thank Dutch authorities for their support & assistance as well as our sailors for their fortitude & courage through this difficult time. @MEAIndia @MOS_MEA @MinBZ @Kustwacht_nl https://t.co/y8E9cJpZjq

    — IndiainNetherlands (@IndinNederlands) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मनी से मिस्र के रास्ते में पड़ने वाले 199 मीटर लंबे पनामा-पंजीकृत फ्रेमेंटल हाईवे पर 25 जुलाई की देर रात लगी आग से एक भारतीय की मौत हो गई और कई अन्य लोग खुद को बचाने के लिए कूद पड़े.

दूतावास ने कहा कि 'दुर्भाग्य से निधन हो चुके चालक दल के एक सदस्य के पार्थिव शरीर को वापस लाया जा रहा है.' दूतावास ने पहले कहा था कि डच अधिकारियों और शिपिंग कंपनी के समन्वय से भारतीय नाविकों को चिकित्सा देखभाल सहित हर संभव सहायता दी जा रही है.

बीबीसी के अनुसार, उत्तरी सागर में लगभग चार हजार कारों को ले जा रहे जहाज को नीदरलैंड के उत्तर-पूर्व में बंदरगाह पर खींच लिया गया है. डच तट रक्षक ने जोर देकर कहा कि 11-डेक जहाज पर आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन एक बचावकर्मी की ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में लगी आग से हादसा हुआ.'

बीबीसी ने बचाव विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि आग ऊपरी डेक पर लगी थी. लगभग एक सप्ताह तक जहाज जलता रहा, इससे विश्व धरोहर स्थल, वाडेन सागर के पानी में पर्यावरणीय आपदा की आशंका पैदा हो गई.

ये भी पढ़ें-

भारतीय तट रक्षक ने अरब सागर में डूब रहे पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.