ETV Bharat / international

जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:53 PM IST

जर्मनी के साचसेन-एनहाल्ट राज्य में रविवार को राज्य विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है. हाल के ओपनियन पोल्स के मुताबिक, मर्केल की पार्टी को अति दक्षिणपंथी 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' (Alternative for Germany) मजबूत चुनौती दे रही है.

जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव
जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव

बर्लिन : जर्मनी के साचसेन-एनहाल्ट (Sachsen Anhalt) राज्य में रविवार को राज्य विधानसभा (State Assembly) के लिए मतदान चल रहा है. इसे जर्मनी में सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव (national election) से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए एक आखिरी बड़े इम्तिहान के तौर पर देखा जा रहा है.

चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी (Chancellor Angela Merkel's Centrist) 'क्रिस्चन डेमोक्रेटिक यूनियन' (Christian Democratic Union) ने 22 लाख की आबादी वाले इस राज्य में पांच साल पहले हुआ चुनाव जीता था. हाल के ओपेनियन पोल्स के मुताबिक, मर्केल की पार्टी को अति दक्षिणपंथी 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' (Alternative for Germany) मजबूत चुनौती दे रही है. 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' साचसेन-एनहाल्ट में 2016 के चुनाव में दूसरे स्थान पर आई थी.

पढ़ेंः नेपाल में सदन भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई संविधान पीठ का गठन

मौजूदा गवर्नर रीनर हैसलॉफ (Governor Reiner Hasseloff) राज्य में मतदाताओं में लोकप्रिय हैं. इस राज्य में मजबूत जीत से पार्टी के नए नेता अरमिन लासचेट (Armin Laschet) राष्ट्रीय चुनाव में रूढ़िवादी और मध्यमार्गियों के समर्थन की उम्मीद कर सकेंगे.

'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' को सरकार विरोधी भावना का फायदा मिलता दिख रहा है. यह राज्य 1990 तक साम्यवादी पूर्वी जर्मनी का हिस्सा था.

(पीटीआई-भाषा)

बर्लिन : जर्मनी के साचसेन-एनहाल्ट (Sachsen Anhalt) राज्य में रविवार को राज्य विधानसभा (State Assembly) के लिए मतदान चल रहा है. इसे जर्मनी में सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव (national election) से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए एक आखिरी बड़े इम्तिहान के तौर पर देखा जा रहा है.

चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी (Chancellor Angela Merkel's Centrist) 'क्रिस्चन डेमोक्रेटिक यूनियन' (Christian Democratic Union) ने 22 लाख की आबादी वाले इस राज्य में पांच साल पहले हुआ चुनाव जीता था. हाल के ओपेनियन पोल्स के मुताबिक, मर्केल की पार्टी को अति दक्षिणपंथी 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' (Alternative for Germany) मजबूत चुनौती दे रही है. 'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' साचसेन-एनहाल्ट में 2016 के चुनाव में दूसरे स्थान पर आई थी.

पढ़ेंः नेपाल में सदन भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नई संविधान पीठ का गठन

मौजूदा गवर्नर रीनर हैसलॉफ (Governor Reiner Hasseloff) राज्य में मतदाताओं में लोकप्रिय हैं. इस राज्य में मजबूत जीत से पार्टी के नए नेता अरमिन लासचेट (Armin Laschet) राष्ट्रीय चुनाव में रूढ़िवादी और मध्यमार्गियों के समर्थन की उम्मीद कर सकेंगे.

'एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी' को सरकार विरोधी भावना का फायदा मिलता दिख रहा है. यह राज्य 1990 तक साम्यवादी पूर्वी जर्मनी का हिस्सा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.