न्यूयॉर्कः अमेरिकी अरबपति फायरनेंसर जेफरी एपस्टीन को संघीय जेल में मृत पाया गया. गौरतलब है कि एपस्टीन 14 साल की लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने सेक्ट ट्रैफिकिंग और साजिश के आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. उन्हें 2008 में दोषी पाया गया था.
एपस्टीन की मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेल के राजकुमार एंड्रयू जैसे हाई प्रोफाइल लोगों से दोस्ती रही है. बता दें 6 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद से एपस्टीन जेल में थे.
जेफरी का मृत शरीर सुबह 7.30 बजे बरामद हुआ. उनकी मौत ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले न्यूयॉर्क में कुछ दस्तावेज सामने आए थे. इन दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि उन्होंने न्यूयॉर्क और वर्जिन आइसलैंड स्थित अपने घर में कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण किया था.
यौन शोषण का आरोप
एपस्टीन पर आरोप था कि उसने 18 साल तक की लड़कियों को 2002 से 2005 के बीच अपने मैनहट्टन और फ्लोरिडा स्थित आवासों में सेक्स गतिविधियों के लिए उनका इस्तेमाल किया था.
आत्महत्या या जेल में हमला
रिपोर्ट में पता चला है कि जुलाई में एपस्टीन बेहोशी की हालत में पाए गए थे. साथ ही उनकी गर्दन पर कुछ चोटें थी. यह चोट के निशान साफ तौर पर यह बता रहे थे कि किसी आत्महत्या की कोशिश या जेल में किसी हमले के निशान हैं.
पढ़ेंः अमेरिका के हाइवे पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो
2008 में दोष सिद्ध हुआ
न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर में अपने सेल में लौटने से पहले उनका इलाज पास के ही अस्पताल में किया गया था. एपस्टीन को वेश्यावृत्ति के लिए 18 साल तक की लड़कियों को खरीदने के आरोपों में 2008 में दोषी ठहराया गया था.