लंदन : राजकुमार विलियम ने अपने भाई राजकुमार हैरी और भाभी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए नस्लभेद के आरोपों पर ब्रिटेन के शाही परिवार को बचाव करते हुए कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल समर्थन नहीं करता.
विलियम ने यह भी कहा कि साक्षात्कार के प्रसारण के बाद से उन्होंने अपने छोटे भाई हैरी से बात नहीं की है. लेकिन ऐसा करने के लिए प्लान कर रहे हैं.
प्रिंस विलियम ने कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल समर्थन नहीं करता.
बता दें एक साक्षात्कार के दौरान ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की पत्नी मेगन मर्केल खुलासा किया था कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके पति राजकुमार हैरी से उनके होने वाले बच्चे के रंग को लेकर भी चिंता जताई थी.