ETV Bharat / international

ब्रिटेन: सांसद डेविड एमेस पर चाकू से हमला, मौत, आतंकवादी घटना घोषित - डेविड एमेस पर चाकू से हमला

ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की चाकू से हमले के बाद मौत हो गई. एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरिजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

डेविड एमेस
डेविड एमेस
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 6:23 AM IST

लंदन : ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस पर शुक्रवार दोपहर हुए हमले के बाद उनकी मौत हो गई. सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड के एक गिरिजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्रिटेन पुलिस ने सांसद डेवेड अमेज की हत्या को आतंकवादी घटना घोषित किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डेविड एमेस को कई बार चाकू मारा गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं होने से कुछ नाराज लगती हैं ब्रिटेन की महारानी

एसेक्स पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया.

पुलिस ने कहा, ' हमें इस मामले में अब किसी अन्य की तलाश नहीं है और हमारा मानना है कि जनता के लिए खतरे की कोई बात नहीं है.'

बाद में पुलिस ने कहा कि हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि, मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

इस बीच, स्काई न्यूज ने कहा कि कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे.

एमेस के लंदन कार्यालय ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाने की पुष्टि की, लेकिन कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के पास कई एंबुलेंस नजर आईं और गिरिजाघर के पास ही एक एयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है.

एक स्थानीय पार्षद जॉन लांब ने कहा कि हमले के दो घंटे बाद तक एमेस को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और 'हालात बेहद गंभीर थे.'

उनहत्तर वर्षीय एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है.

उधर, कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर आश्चर्य जताया है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, ' यह बेहद डराने वाली और चौंकाने वाली खबर है. डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं.'

पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट कर कहा, ' लेह-ऑन-सी से बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर आ रही है. मेरी प्रार्थनाएं सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ हैं.'

(पीटीआई)

लंदन : ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस पर शुक्रवार दोपहर हुए हमले के बाद उनकी मौत हो गई. सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड के एक गिरिजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्रिटेन पुलिस ने सांसद डेवेड अमेज की हत्या को आतंकवादी घटना घोषित किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डेविड एमेस को कई बार चाकू मारा गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं होने से कुछ नाराज लगती हैं ब्रिटेन की महारानी

एसेक्स पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया.

पुलिस ने कहा, ' हमें इस मामले में अब किसी अन्य की तलाश नहीं है और हमारा मानना है कि जनता के लिए खतरे की कोई बात नहीं है.'

बाद में पुलिस ने कहा कि हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि, मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

इस बीच, स्काई न्यूज ने कहा कि कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे.

एमेस के लंदन कार्यालय ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाने की पुष्टि की, लेकिन कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के पास कई एंबुलेंस नजर आईं और गिरिजाघर के पास ही एक एयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है.

एक स्थानीय पार्षद जॉन लांब ने कहा कि हमले के दो घंटे बाद तक एमेस को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और 'हालात बेहद गंभीर थे.'

उनहत्तर वर्षीय एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है.

उधर, कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर आश्चर्य जताया है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, ' यह बेहद डराने वाली और चौंकाने वाली खबर है. डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं.'

पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट कर कहा, ' लेह-ऑन-सी से बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर आ रही है. मेरी प्रार्थनाएं सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ हैं.'

(पीटीआई)

Last Updated : Oct 16, 2021, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.