एथेंस : दक्षिण यूनान के क्रीत द्वीप में 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण लोग घबरा कर सड़कों पर निकाल आए हैं, कई स्कूलों को भी खाली कराया गया है. भूकंप आने के बाद झटके भी महसूस किए गए हैं.
स्थानीय मीडिया ने भूकंप केन्द्र के आसपास के गांवों में नुकसान की खबर भी दी है. एथेंस जियोडायनेमिक संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह आया था. जिसका केन्द्र यूनान की राजधानी एथेन्स से 246 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में था.
यूनान के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिली खबरों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य घायल हुए हैं. मौत और घायल होने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
इसे भी पढ़ें-देश का पहला भूकंप ALERT एप पहली ही परीक्षा में फेल, उठे सवाल
यूनान के सरकारी प्रसारक 'ईआरटी' पर भूकंपविज्ञानी गेरासिमोस पापाडोपोलोस ने कहा, 'यह घटना अचानक नहीं हुई. हम पिछले कुछ महीने से क्षेत्र में कुछ गतिविधियां देख रहे थे. यह बहुत शक्तिशाली भूकंप था, इसका केन्द्र समुद्र के भीतर नहीं, जमीन के नीचे था और इससे आबादी वाले कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.
(पीटीआई-भाषा)