मैड्रिड : स्पेन में एक साल के अंदर दूसरी बार रविवार को आम चुनाव हुए. राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए मतदाता एक बार फिर मतदान केंद्रों पर अपने मतों का प्रयोग करने पहुंचे.
गौरतलब है कि स्पेन में 2015 से सरकार स्थित नहीं है. यहां पर चार वर्षों में चौथी बार चुनाव इसलिए हो रहा है कि सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओई) बहुमत से पीछे रह गयी है और गठबंधन करने में असमर्थ है. बता दें कि स्पेन में पिछला आम चुनाव बीते अप्रैल में हुआ था.
ओपिनियन पोल से संकेत मिला है कि इस नये चुनाव से भी गतिरोध दूर होने के आसार नहीं है. कोई भी दल बहुमत से नहीं जीत रहा. इसके बजाय, उन्होंने समाजवादियों को फिर से बढ़त में दिखाया, लेकिन अप्रैल के चुनाव में मिले मतों से कम मत दिखाया गया है.
चुनाव को कातालूनिया में अशांति के महौल के बीच धुर दक्षिणपंथी वोक्स पार्टी उभरती हुई नजर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 3.7 करोड़ मतदाता 350 सांसदों का चुनाव करेंगे. जो संसद और निम्न सदन के 208 सीनेटर का चुनाव करेंगे.
वर्ष 1978 के संविधान के तहत जब स्पेन लोकतांत्रिक देश बना. उसके बाद से यह 14वें आम चुनाव का आयोजन है.
पढ़ें : अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार अब्दुल्ला ने की पुनर्मतगणना रोकने की मांग
स्पेनवासियों के पास सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी (PSOE), रुढ़िवादी लोकप्रिय पार्टी (PP), मध्य दक्षिणपंथी (Ccs), वामपंथी पोडेमोस (यूनाइटेड वी केन) और स्पेन की नई धुर दक्षिणपंथी वोक्स पार्टी विकल्प के रूप में हैं. अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव में शामिल हैं.
बता दें कि प्राधिकरण ने स्पेन में 93,000 सुरक्षा बलो को तैनात किया है. इसके साथ ही अन्य सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं.