लंदन : सिख साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा दलीप सिंह की पुत्री सोफिया दलीप सिंह ब्रिटेन में नए स्मारकों में अधिक विविधता लाने के लिए शुरू किए गए हिडन हीरोज अभियान की ऐतिहासिक हस्तियों में से एक हैं.
राजकुमारी सोफिया उन हस्तियों में से एक थीं, जिन्होंने 1900 के दशक में ब्रिटेन में महिलाओं के मतााधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी. ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल ने उन्हें देश की विविधता का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नए स्मारक की खातिर उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.
गिल ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने देश में अधिक ध्रुवीकरण देखा है. एक सांसद के रूप में, मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल ब्रिटेन में लोगों को एक साथ लाने और उन्हें संगठित बनाने के लिए करना चाहती हूं.
इसे भी पढ़े-ट्रंप अधिष्ठापन समिति के प्रमुख पर यूएई का एजेंट होने का आरोप
गिल ने कहा मैं हिडन हीरोज अभियान का समर्थन कर रही हूं, क्योंकि हमारे पास जश्न मनाने के लिए कई उपलब्धियां हैं और कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों की कहानियां गौरव महसूस करने में मदद कर सकती हैं.
हिडन हीरोज अभियान सार्वजनिक स्मारकों, मूर्तियों और कला में विविधता लाने के लिए शुरू किया गया है. ब्रिटेन में तीन प्रतिशत से भी कम मूर्तियां गैर-शाही महिलाओं की हैं और अन्य श्रेणियों में उनका शायद ही कोई प्रतिनिधित्व है.
(पीटीआई-भाषा)