मैड्रिड : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की सोशलिस्ट्स पार्टी ने देश के आम चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से अभी दूर है.
घोर दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी ने अच्छी-खासी सीटों पर जीत दर्ज की है जिससे यूरोपीय संघ की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में राजनीतिक गतिरोध गहराता दिख रहा है.
अभी तक 99.9 प्रतिशत मतों की गणना की गई है जिसमें सोशलिस्ट्स के खाते में 120 सीटें गई जो अप्रैल में हुए चुनावों से तीन सीटें कम है और वह अब भी अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बहुमत के 176 के आंकड़े से काफी दूर है.
पढे़ं : ब्रिटेन चुनाव : उम्मीदवारों ने मतदान से पहले कश्मीर मुद्दे को लेकर किया आगाह
यह बड़ा राजनीतिक बदलाव तब आया है जब दक्षिणपंथी मतदाताओं ने वॉक्स को जमकर वोट दिए.
रविवार को आए चुनाव नतीजों का मतलब यह है कि स्पेन में दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों के बीच गतिरोध जल्द खत्म नहीं होगा, जिससे देश में नई सरकार का गठन होने में कई और सप्ताह या महीने लग सकते हैं.