सिडनी : जंगल में आग लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और उसके आसपास के क्षेत्रों को धुएं की मोटी चादर ने अपनी जद में ले लिया है.
इसने आम लोगों का सामान्य जीवन झकझोर कर रख दिया. वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों निवासियों को चिकित्सीय निरीक्षण के साथ रहने की चेतावनी दी है.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि सिडनी शहर के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है.
बता दें कि न्यू साउथ वेल्स के कई तटीय इलाकों में राज्य भर में अब भी 48 जगह आग लगे रहने की वजह से खतरा मंडरा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग : न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल, 600 शैक्षणिक संस्थान बंद
स्थानीय मीडिया ने बताया कि लगभग 1,400 अग्निशामकों ने इस रोकने के लिए तैयारी कर रखी है.
गौरतलब है कि इस आग के कारण अब तक 577 घर नष्ट हो चुके हैं और चार लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल दक्षिणी गोलार्द्ध के इस देश में गर्मी अपने चरम पर है. राज्य में यह मौसम शुष्क और शीतकाल के बाद आया है.
गर्मी के इस मौसम में राज्य में एक मिलियन हेक्टेयर (3,800 वर्ग मील) जंगल और कृषि भूमि पहले से ही जल चुकी है. जो पिछले मौसम की अपेक्षा तीन गुना है. पिछले साल 2,80,000 हेक्टेयर क्षेत्र आग से प्रभावित था.