मॉस्को : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर दिए जाने के बाद कोमा में चले गए हैं. उन्हें साइबेरिया में एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.
उनकी प्रवक्ता किरा यारमीश ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी 44 वर्षीय नवलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे तब वह बीमार पड़ गए.
विपक्षी हस्तियों ने इस मामले में क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का कार्यालय) का हाथ होने की आशंका जताई है.
रूसी प्रदर्शन समूह पुस्सी रॉयट के सदस्य प्योत्र वर्जिलोव ने एसोसिएट प्रेस से कहा, 'हम आश्वस्त हैं कि नवलनी या मुझ को निशाना बनाने की क्षमता रूस के राजनीतिक नेतृत्व के आदेश पर केवल रूसी सुरक्षा सेवा के लोगों के पास है.'
उल्लेखनीय है कि वर्जिलोव खुद भी 2018 में संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद मरते-मरते बचे थे. उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि निश्चित तौर पर पुतिन ने व्यक्तिगत तौर पर इसकी अनुमति दी होगी.'
यारमीश ने 'इको मॉस्कोवी रेडियो स्टेशन' को बताया कि उन्होंने गुरुवार को विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर स्थित कैफे से चाय पी थी जिसमें कुछ जहरीला पदार्थ दिया गया होगा.
उन्होंने बताया, 'नवलनी को पसीना आ रहा था और उन्होंने मुझ से बात करने को कहा ताकि वह आवाज पर ध्यान केंद्रित कर सकें. इसके बाद वह शौचालय गए जहां वह बेहोश हो गए. उनकी हालत गंभीर है, वह कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं.'
उन्होंने बताया कि ओमस्क के साइबेरियाई शहर में चिकित्सकों ने नवलनी को जर्मनी के अस्पताल में ले जाने से इनकार कर दिया है.
पढ़ें - रूस : कोमा में नवलनी, पहले भी दिया जाता रहा है विरोधियों को जहर
ओमस्क में शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में यारमीश ने कहा कि नवलनी गंभीर हालत में हैं और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से 'उन्हें ले जाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने में बाधा नहीं डालने' का आग्रह किया है.