लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के एक रिश्तेदार को स्कॉटलैंड स्थित अपने पैतृक आवास में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने को लेकर 10 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है.
अर्ल ऑफ स्ट्राथमोर, साइमन बोवज-लयोन ने फरवरी 2020 में ग्लेमिस कासल के शयनकक्ष में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का अपराध स्वीकार किया है.
अदालत ने लयोन (34) को पिछले महीने दोषी करार दिया था. उसने कहा, 'मैं अपनी हरकतों को लेकर बहुत शर्मिंदा हूं....'
पढ़ें- पीएम ओली को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने संसद को पुन : स्थापित करने का आदेश दिया
उसे डुंडी शेरिफ कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाई.