लंदन : नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़े समारोहों पर प्रतिबंध के बावजूद पूरे यूके में चौथे सप्ताह भी विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि लंदन, मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और ग्लासगो सहित शहरों में शनिवार को प्रदर्शन हुए.
एडिनबर्ग में 'ट्रेनस्पॉटिंग' लेखक इरविन वेल्श सहित प्रदर्शनकारियों ने शहर के सेंट एंड्रयू स्क्वायर से हेनरी डंडास की एक प्रतिमा को हटाने के लिए कहा.
गौरतलब है कि रॉबर्ट डंडास के पिता हेनरी डंडास दास प्रथा के काम से जुड़े. ब्रिटेन की संसद में उन पर महाभियोग की कार्रवाई भी हुई थी. 18 वीं शताब्दी में 15 साल से चल रहे स्कॉटिश राजनेता ने ब्रिटेन के दास व्यापार को खत्म करने में कईं अवरोध उत्पन्न किए. इसके चलते उन्हें दास व्यापार को खत्म करने में देरी के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
पढ़ें : अटलांटा : एक और अश्वेत की मौत, प्रदर्शनकारियों ने रेस्तंरा में लगाई आग
25 मई को मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से सैकड़ों हजारों लोगों ने पूरे ब्रिटेन में शांतिपूर्ण नस्लवाद विरोध प्रदर्शन किया.