ETV Bharat / international

दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे प्रिंस विलियम - Prince William in New Zealand

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे. इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

प्रिंस विलियम
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:08 AM IST

वेलिंगटन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम युद्धकाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और पिछले महीने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों के पीड़ितों से मिलने को दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे.

ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में 'एंजैक दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़े: उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

अमेरिका के 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. विलियम बृहस्पतिवार दोपहर बाद क्राइस्टचर्च के लिए रवाना होंगे, जहां 15 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. वह शुक्रवार को इन दोनों मस्जिदों में जाएंगे.

अमेरिका में 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. मेमोरियल डे के दिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई में सैनिकों की वर्षगांठ को चिह्नित करते है. जिसे एन्ज़ैक के रूप में जाना जाता है. एन्ज़ैक के दिन युद्धों में मारे गए लोगों को याद किया जाता है. तुर्की में WWI अभियान के दौरान दोनों देशों के 10,000 से अधिक सैनिक मारे गए थे.

वेलिंगटन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम युद्धकाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और पिछले महीने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों के पीड़ितों से मिलने को दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे.

ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में 'एंजैक दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़े: उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

अमेरिका के 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. विलियम बृहस्पतिवार दोपहर बाद क्राइस्टचर्च के लिए रवाना होंगे, जहां 15 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. वह शुक्रवार को इन दोनों मस्जिदों में जाएंगे.

अमेरिका में 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. मेमोरियल डे के दिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई में सैनिकों की वर्षगांठ को चिह्नित करते है. जिसे एन्ज़ैक के रूप में जाना जाता है. एन्ज़ैक के दिन युद्धों में मारे गए लोगों को याद किया जाता है. तुर्की में WWI अभियान के दौरान दोनों देशों के 10,000 से अधिक सैनिक मारे गए थे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WELLINGTON FES11
NZ-PRINCE WILLIAM
Prince William visits New Zealand after mosque attacks
         Wellington, Apr 25 (AP) Britain's Prince William arrived in New Zealand on Thursday for a two-day visit to commemorate wartime soldiers and visit survivors of last month's mosque attacks.
          The Duke of Cambridge attended an Anzac Day service in Auckland on Thursday morning alongside New Zealand's Prime Minister Jacinda Ardern.
          During the service, William laid a wreath on behalf of his grandmother, Queen Elizabeth II.
          Anzac Day is a national holiday similar to Memorial Day in the US marking the anniversary of New Zealand and Australian soldiers, known as Anzacs, landing on the Gallipoli Peninsula in 1915.
          More than 10,000 soldiers from the two countries were killed during that WWI campaign in what's now Turkey.
          William is scheduled to fly to Christchurch on Thursday afternoon.
          On Friday, he will visit the two mosques where a gunman killed 50 people on March 15. He plans to meet with first responders, Muslim leaders and survivors of the attacks. (AP)

RHL
04250525
NNNN
Last Updated : Apr 26, 2019, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.