वेलिंगटन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम युद्धकाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और पिछले महीने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों के पीड़ितों से मिलने को दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे.
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में 'एंजैक दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पढ़े: उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात
अमेरिका के 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. विलियम बृहस्पतिवार दोपहर बाद क्राइस्टचर्च के लिए रवाना होंगे, जहां 15 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. वह शुक्रवार को इन दोनों मस्जिदों में जाएंगे.
अमेरिका में 'मेमोरियल दिवस की तरह ही न्यूजीलैंड में 'एंजैक दिवस पर छुट्टी होती है. मेमोरियल डे के दिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई में सैनिकों की वर्षगांठ को चिह्नित करते है. जिसे एन्ज़ैक के रूप में जाना जाता है. एन्ज़ैक के दिन युद्धों में मारे गए लोगों को याद किया जाता है. तुर्की में WWI अभियान के दौरान दोनों देशों के 10,000 से अधिक सैनिक मारे गए थे.