ETV Bharat / international

रूस से तनाव के बीच यूक्रेन में शक्तिशाली विस्फोट,गैस पाइपलाइन में लगी आग - powerful explosion hit Luhansk

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को लुहान्स्क में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है जिससे गैस पाइपलाइन में आग लग गई.

powerful explosion hit ukraine
यूक्रेन में गैस पाइपलाइन में लगी आग
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 9:18 AM IST

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को लुहान्स्क में एक शक्तिशाली विस्फोट(powerful explosion hit ukraine) हुआ. बताया जा रहा है की यह विस्फोट से गैस पाइपलाइन ड्रुजबा(gas pipeline druzba) में हुआ जिससे भीषण आग लग गई. स्थानीय गैस अवसंरचना प्रबंधन के लिहांस्कगास(गैस बुनियादी ढ़ांचे) ने बताया की आपातकालीन दल अब साइट पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- अगर रूस-यूक्रेन संकट युद्ध में बदला तो विनाशकारी होगा : गुतारेस

उन्होंने बताया कि रात 12 बजे मलाया वर्गुनका के पास गैस पाइपलाइन में एक बड़ी आग लगी, जिसके बाद स्टेट यूनिटी एंटरप्राइज की आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन और रूस के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है जो फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही.

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को लुहान्स्क में एक शक्तिशाली विस्फोट(powerful explosion hit ukraine) हुआ. बताया जा रहा है की यह विस्फोट से गैस पाइपलाइन ड्रुजबा(gas pipeline druzba) में हुआ जिससे भीषण आग लग गई. स्थानीय गैस अवसंरचना प्रबंधन के लिहांस्कगास(गैस बुनियादी ढ़ांचे) ने बताया की आपातकालीन दल अब साइट पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- अगर रूस-यूक्रेन संकट युद्ध में बदला तो विनाशकारी होगा : गुतारेस

उन्होंने बताया कि रात 12 बजे मलाया वर्गुनका के पास गैस पाइपलाइन में एक बड़ी आग लगी, जिसके बाद स्टेट यूनिटी एंटरप्राइज की आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन और रूस के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है जो फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही.

Last Updated : Feb 19, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.