ETV Bharat / international

आंत की सर्जरी के बाद पहली बार लोगों के सामने आए पोप फ्रांसिस - कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु

कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस पिछले सप्ताह हुई आंत की सर्जरी के बाद रविवार को पहली बार लोगों के समक्ष आए. उन्होंने अस्पताल की बालकनी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

surgery
surgery
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:40 PM IST

रोम : वेटिकन के मुताबिक 84 वर्षीय पोप की चार जुलाई को सर्जरी कर बड़ी आंत का कुछ हिस्सा निकाला गया था जिसके बाद से उनके सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पोप ने रविवार की दोपहर जेमेली पॉलीक्लीनिक की बालकनी से लोगों की छोटी भीड़ को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-कोपा अमेरिका फाइनल के नायक डि मारिया को लेनी पड़ी से मनोचिकित्सक की मदद

तब उनकी आवाज से प्रतीत हो रहा था कि वह अब भी हल्की कमजोरी महसूस कर रहे हैं. पोप ने बालकनी से लोगों को उस समय संबोधित किया जब सामान्य तौर पर वह सेंट पीटर्सवर्ग में अनुयायियों को संबोधित करते हैं. पोप फ्रांसिस ने कहा कि आपकी प्रार्थनाओं से करीबी संबंध महसूस करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

रोम : वेटिकन के मुताबिक 84 वर्षीय पोप की चार जुलाई को सर्जरी कर बड़ी आंत का कुछ हिस्सा निकाला गया था जिसके बाद से उनके सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पोप ने रविवार की दोपहर जेमेली पॉलीक्लीनिक की बालकनी से लोगों की छोटी भीड़ को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-कोपा अमेरिका फाइनल के नायक डि मारिया को लेनी पड़ी से मनोचिकित्सक की मदद

तब उनकी आवाज से प्रतीत हो रहा था कि वह अब भी हल्की कमजोरी महसूस कर रहे हैं. पोप ने बालकनी से लोगों को उस समय संबोधित किया जब सामान्य तौर पर वह सेंट पीटर्सवर्ग में अनुयायियों को संबोधित करते हैं. पोप फ्रांसिस ने कहा कि आपकी प्रार्थनाओं से करीबी संबंध महसूस करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.