रोम : वेटिकन के मुताबिक 84 वर्षीय पोप की चार जुलाई को सर्जरी कर बड़ी आंत का कुछ हिस्सा निकाला गया था जिसके बाद से उनके सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पोप ने रविवार की दोपहर जेमेली पॉलीक्लीनिक की बालकनी से लोगों की छोटी भीड़ को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें-कोपा अमेरिका फाइनल के नायक डि मारिया को लेनी पड़ी से मनोचिकित्सक की मदद
तब उनकी आवाज से प्रतीत हो रहा था कि वह अब भी हल्की कमजोरी महसूस कर रहे हैं. पोप ने बालकनी से लोगों को उस समय संबोधित किया जब सामान्य तौर पर वह सेंट पीटर्सवर्ग में अनुयायियों को संबोधित करते हैं. पोप फ्रांसिस ने कहा कि आपकी प्रार्थनाओं से करीबी संबंध महसूस करता हूं.
(पीटीआई-भाषा)