ETV Bharat / international

पोप फ्रांसिस ने अपने शुभचिंतक से मांगी माफी - शुभचिंतक से मांगी माफी

पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर स्क्वायर में नए साल को अपने हजारों अनुयायी के सामने मनाया. इस दौरान अपने शुभचिंतकों को संदेश दिया. अपने संदेश के दौरान उन्होंने अपने एक अनुयायी से माफी मांगी.

पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:41 AM IST

सेंट पीटर : पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर स्क्वायर में अपना संदेश देने से पहले, अपने शुभचिंतक का हाथ झटकने और उसे थप्पड़ मारने के लिए माफी मांगी.

दरअसल, जिस समय फ्रांसिस सेंट पीटर स्क्वायर में जा रहे थे. एक महिला अनुयायी ने फ्रांसिस का हाथ पकड़ कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की थी. जिसके बाद फ्रांसिस ने गुस्से से अपना हाथ झटक लिया और उसके हाथ पर थप्पड़ मारा, ताकि महिला उन्हें आगे जाने दे. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

शुभचिंतक ने फ्रांसिस का हाथ खींचा

वीडियों में दिखाई दे रहा है कि एक बैरियर के पीछे से महिला ने पोप फ्रांसिस का हाथ पकड़ा और उन्हें अपनी ओर खींचा.

बता दें कि पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर स्क्वायर में नए साल को अपने हजारों अनुयायी के सामने मनाया, जो विश्व शांति दिवस पर उनके संदेश को सुनने के लिए एकत्र हुए थे.

पढ़ें- ब्राजील : रियो डी जेनेरियो में श्रद्धालुओं ने की समुद्री देवी यमनजा की उपासना

नव वर्ष के अपने भाषण के दौरान फ्रांसिस ने अपने नए साल की शुभकामनाओं में महिला के साथ धैर्य खोने की बात स्वीकार की और माफी मांगी.

अपने भाषण के बाकी हिस्सों को अपने शांति संदेश पर केंद्रित करते हुए, पोप ने कई स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया और लोगों से अहिंसा को रास्ता चुनने को कहा.

अपने भाषण में उन्होंने कहा कई स्थानों पर शांति और न्याय को खतरा है.

फ्रांसिस ने बुधवार को अपने उद्बोधन में कहा कि लोग अक्सर अपना धैर्य खो देते हैं, जिसमें वह भी शामिल हैं.

सेंट पीटर : पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर स्क्वायर में अपना संदेश देने से पहले, अपने शुभचिंतक का हाथ झटकने और उसे थप्पड़ मारने के लिए माफी मांगी.

दरअसल, जिस समय फ्रांसिस सेंट पीटर स्क्वायर में जा रहे थे. एक महिला अनुयायी ने फ्रांसिस का हाथ पकड़ कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की थी. जिसके बाद फ्रांसिस ने गुस्से से अपना हाथ झटक लिया और उसके हाथ पर थप्पड़ मारा, ताकि महिला उन्हें आगे जाने दे. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

शुभचिंतक ने फ्रांसिस का हाथ खींचा

वीडियों में दिखाई दे रहा है कि एक बैरियर के पीछे से महिला ने पोप फ्रांसिस का हाथ पकड़ा और उन्हें अपनी ओर खींचा.

बता दें कि पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर स्क्वायर में नए साल को अपने हजारों अनुयायी के सामने मनाया, जो विश्व शांति दिवस पर उनके संदेश को सुनने के लिए एकत्र हुए थे.

पढ़ें- ब्राजील : रियो डी जेनेरियो में श्रद्धालुओं ने की समुद्री देवी यमनजा की उपासना

नव वर्ष के अपने भाषण के दौरान फ्रांसिस ने अपने नए साल की शुभकामनाओं में महिला के साथ धैर्य खोने की बात स्वीकार की और माफी मांगी.

अपने भाषण के बाकी हिस्सों को अपने शांति संदेश पर केंद्रित करते हुए, पोप ने कई स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया और लोगों से अहिंसा को रास्ता चुनने को कहा.

अपने भाषण में उन्होंने कहा कई स्थानों पर शांति और न्याय को खतरा है.

फ्रांसिस ने बुधवार को अपने उद्बोधन में कहा कि लोग अक्सर अपना धैर्य खो देते हैं, जिसमें वह भी शामिल हैं.

Intro:Body:

STORYLINE



Pope Francis celebrated the New Year's Angelus in St. Peter's Square on Wednesday in front of thousands of faithful who had gathered to listen to his message on World Peace Day.



Before delivering his message, Francis apologised for hitting the hand of a well-wisher who grabbed him and yanked him toward her.



In his new year's wishes to the public Francis confessed to losing patience with the woman while he was strolling in the square the evening before to admire the holiday decorations.



Cameras captured the scene when the woman, from behind a barrier, reached out and grabbed the pope's hand, pulling him violently toward her.



Francis reacted sharply, exclaimed something and then slapped her hand so she would let him go.



Frowning in anger, he turned and strode away.



In his impromptu remarks Wednesday, Francis said people often lost patience, including him.



He then apologised for the "bad example" he gave in the incident Tuesday.



Focusing the rest of his speech on his peace message, the Pope thanked "the many volunteers that, in places were peace and justice are threatened , courageously choose to be present in a non-violent and unarmed form."



The pontiff also thanked those who joined a march for peace on Wednesday.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.