ETV Bharat / international

PAK से ब्रिटेन जाने के बाद 'छोड़' दी जाती है बहू, 17 साल में लगभग 1000 मामले - नाज शाह

ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लड़को के लिए पाकिस्तान से लाई गई महिलाओं को शादी के बाद छोड़ दिया जाता है. इन महिलाओं को बगैर इनकी इच्छा जाने बेच दिया जाता है. साथ ही इन महिलाओं को जबरन परिवार बनाने के लिए बाध्य किया जाता है. जरूरत पूरी हो जाने पर इन्हें तलाक दे दिया जाता है. इस दौरान महिलाओं को काफी कष्ट झेलने पड़ते हैं.

ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के लड़को के लिए पाक से की जाती है महिलाओं की तस्करी
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:24 PM IST

लंदनः ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोग अपने बेटों के लिए पाकिस्तान से दुल्हन ला रहे हैं. हालांकि, बाद में फिर इन्हें अपने बच्चों तक से अलग कर छोड़ दिया जाता है.

यू के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी पुरुषों के लिए सैकड़ों पाकिस्तानी दुल्हनों को लाया गया था. इन महिलाओं में से कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें उनके छोटे बच्चों से अलग कर दिया जाता है.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में शादी के आयोजन के बाद महिलाओं को ब्रिटेन लाया जाता है.

कथित तौर पर महिलाओं को छुट्टी पर लौटने या बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है.

इन महिलाओं की कहानी सिर्फ यहीं तक नहीं है. इन महिलाओं को कुछ समय के बाद यह कहकर तलाक दे दिया जाता है कि अब उनका कोई उपयोग नहीं है. उनके बच्चे तब बड़े हो जाते हैं, उन्हें उनके बच्चों से भी अलग कर दिया जाता है. और बच्चों को यह कहा जाता है कि उनकी मां मर गई है, या मानसिक रूप से बीमार है.

कानून फर्मों और चैरिटी से मिली रिसर्च के मुताबिक, अखबार का अनुमान है कि 2002 से इन पाकिस्तानी महिलाओं के कम से कम 1000 मामलों को छोड़ दिया गया है.
महिलाओं का एक बार इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ देने का यह तरीका बेहद ही गलत है.

इस संबंध में लेबर पार्टी की सांसद नाज शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय को समझना चाहिए कि यह क्या है: घरेलू हिंसा और उन महिलाओं की तस्करी, जिन्होंने यहां जीवन बनाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया.

महिलाओं पर हुई हिंसा से जुड़ा इसी तरह का मामला चीन में भी सामने आया था. जहां लड़कियों को बगैर उनकी इच्छा के उनकी शादी करा दी गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. देखें वीडियो....

चीन में महिलाओं ने सुनाई अपने साथ हु़ए अत्याचारों की आपबीती, देखें वीडियो

पढ़ेंः झुग्गियों में जीवन बसर कर रहे हैं PAK से आए शरणार्थी, देखें वीडियो

बता दें नाज शाह वर्तमान समय में एक परित्यक्त पाकिस्तानी महिला के मामले से निपट रही हैं.

कंजरवेटिव पार्टी की एक पूर्व चेयरपर्सन बैरोनेस वारसी ने कहा, 'हमें इन महिलाओं का समर्थन करना चाहिए और ऐसी व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए जो माताओं और बच्चों को अलग रखती है और उनके कथित दुर्व्यवहार की पक्षधर हो.'

अधिकारी ने कहा कि परित्याग का किसी भी प्रकार का उदाहरण चौंकाने वाला है.

उन्होंने आगे कहा कि बेहद दुर्लभ होते हुए भी ये मामले सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण हैं. हम ऐसे संगठनों से भी मिल चुके हैं, जिन्होंने चिंता जताई है.

एजेंसी इनपुट

लंदनः ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोग अपने बेटों के लिए पाकिस्तान से दुल्हन ला रहे हैं. हालांकि, बाद में फिर इन्हें अपने बच्चों तक से अलग कर छोड़ दिया जाता है.

यू के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी पुरुषों के लिए सैकड़ों पाकिस्तानी दुल्हनों को लाया गया था. इन महिलाओं में से कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें उनके छोटे बच्चों से अलग कर दिया जाता है.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में शादी के आयोजन के बाद महिलाओं को ब्रिटेन लाया जाता है.

कथित तौर पर महिलाओं को छुट्टी पर लौटने या बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है.

इन महिलाओं की कहानी सिर्फ यहीं तक नहीं है. इन महिलाओं को कुछ समय के बाद यह कहकर तलाक दे दिया जाता है कि अब उनका कोई उपयोग नहीं है. उनके बच्चे तब बड़े हो जाते हैं, उन्हें उनके बच्चों से भी अलग कर दिया जाता है. और बच्चों को यह कहा जाता है कि उनकी मां मर गई है, या मानसिक रूप से बीमार है.

कानून फर्मों और चैरिटी से मिली रिसर्च के मुताबिक, अखबार का अनुमान है कि 2002 से इन पाकिस्तानी महिलाओं के कम से कम 1000 मामलों को छोड़ दिया गया है.
महिलाओं का एक बार इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ देने का यह तरीका बेहद ही गलत है.

इस संबंध में लेबर पार्टी की सांसद नाज शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय को समझना चाहिए कि यह क्या है: घरेलू हिंसा और उन महिलाओं की तस्करी, जिन्होंने यहां जीवन बनाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया.

महिलाओं पर हुई हिंसा से जुड़ा इसी तरह का मामला चीन में भी सामने आया था. जहां लड़कियों को बगैर उनकी इच्छा के उनकी शादी करा दी गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. देखें वीडियो....

चीन में महिलाओं ने सुनाई अपने साथ हु़ए अत्याचारों की आपबीती, देखें वीडियो

पढ़ेंः झुग्गियों में जीवन बसर कर रहे हैं PAK से आए शरणार्थी, देखें वीडियो

बता दें नाज शाह वर्तमान समय में एक परित्यक्त पाकिस्तानी महिला के मामले से निपट रही हैं.

कंजरवेटिव पार्टी की एक पूर्व चेयरपर्सन बैरोनेस वारसी ने कहा, 'हमें इन महिलाओं का समर्थन करना चाहिए और ऐसी व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए जो माताओं और बच्चों को अलग रखती है और उनके कथित दुर्व्यवहार की पक्षधर हो.'

अधिकारी ने कहा कि परित्याग का किसी भी प्रकार का उदाहरण चौंकाने वाला है.

उन्होंने आगे कहा कि बेहद दुर्लभ होते हुए भी ये मामले सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण हैं. हम ऐसे संगठनों से भी मिल चुके हैं, जिन्होंने चिंता जताई है.

एजेंसी इनपुट

ZCZC
PRI ESPL INT
.LONDON FES25
UK-PAKISTANI-BRIDES
Pakistani brides being abandoned by UK-based families: Report
         London, Jun 23 (PTI) Hundreds of Pakistani brides brought into the UK to provide families for British Pakistani men are being abandoned back in Pakistan, with many separated from their young children, according to a UK media report.
         The women come to the UK after arranged marriages in Pakistan and often raise children before their husbands or in-laws tire of them or decide they are no longer of use, The Sunday Times' reported.
         The women are reportedly tricked into returning to Pakistan for a holiday or to see a sick relative.
          They are then abruptly divorced and discarded thousands of miles from their children, who grow up being told their mother is dead, mentally ill or chose to desert them.
          According to research collated from law firms and charities, the newspaper estimates that at least 1,000 cases of Pakistani wives have been abandoned since 2002.
         The UK Home Office routinely blocks mothers who try to re-enter the country, it found. Most came to the country on a spousal visa, which their husbands can cancel simply by notifying immigration authorities that the marriage has broken down.
         It is the most vile form of misogyny to abandon women once they have been used for their reproductive capacity. The Home Office must treat this as what it is: domestic violence and trafficking of women who gave up everything to build lives here, said Naz Shah, Labour Party's shadow women's and equalities minister, who is currently dealing with a case of an abandoned Pakistani woman.
         Since 2017, family courts in the UK categorise abandonment as a form of domestic violence, but it is not a criminal offence. While domestic abuse survivors are entitled to reside in the UK permanently, they can apply only from in the country.
         "We must support these women and end a system that effectively keeps mothers and children apart and favours their alleged abusers," said Baroness Warsi, a former Conservative Party chairperson.
         A Home Office official said any instances of abandonment are shocking.
         These cases, while extremely rare, are some of the most complex and challenging to deal with. We have met with organisations who have raised concerns and are committed to working with them to gain a better understanding of this issue, the official said. PTI AK
NSA
NSA
06231543
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.