ETV Bharat / international

एफिल टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पर्यटक की आवाजाही रुकी

एफिल टावर पर चढ़े एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि,अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का मकसद क्या था? पढ़िए पूरी खबर.

एफिल टावर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 21, 2019, 12:55 PM IST

Updated : May 21, 2019, 1:34 PM IST

पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोमवार को एफिल टावर पर एक व्यक्ति को चढ़ते हुए देखा गया जिसके बाद परिसर को खाली करवा कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

एफिल टावर चढ़ता हुआ व्यक्ति

एफिल टावर की देखभाल करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा है कि टावर पर चढ़ने वाला व्यक्ति आपात दल की पकड़ में है. एफिल टावर को पर्यटकों के लिए मंगलवार को खोल दिया जाएगा.

इस घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को परिसर अचानक से खाली किए जाने से यहां आए पर्यटकों में काफी निराशा है.

पुलिस ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का मकसद क्या था?

पढ़ें- पश्चिम अंटार्कटिक में तेजी से पिघल रही है बर्फ, बढ़ सकता है असंतुलन

बता दें कि अक्टूबर 2017 में भी एक युवक एफिल टावर पर चढ़ गया था और उसने नीचे कूदने की धमकी दी थी लेकिन पुलिस ने उसे समझा-बुझा कर नीचे उतार लिया था.

इसके अलावा 2012 में भी एक व्यक्ति टावर के शिखर पर चढ़कर नीचे कूद गया था.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 9:26 HRS IST




             
  • एफिल टावर पर चढ़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार



पेरिस, 20 मई (एएफपी) फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।



एफिल टावर पर एक व्यक्ति चढ़ता हुआ नजर आने के बाद सोमवार को इस परिसर को खाली करवा दिया गया था।



एफिल टावर की देखभाल करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति टावर में तैनात ‘‘आपात दल की पकड़ में’’ है। एफिल टावर को आगंतुकों के लिए मंगलवार को खोल दिया जाएगा। 



एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को ‘‘पकड़ लिया गया’’ है।



परिसर को सोमवार को अचानक खाली करा देने से यहां आए पर्यटक काफी निराश हो गए थे। 



क्यूबेक के सिलवी और सेलिना ने कहा, ‘‘हम वास्तव में बहुत निराश हैं। हम केवल एक सप्ताह के लिए यहां हैं और इसने हमारा पूरा कार्यक्रम ही चौपट कर दिया है।’’ 



इससे पहले पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का मकसद क्या था।



इससे पहले अक्टूबर 2017 में भी एक युवक एफिल टावर पर चढ़ गया था और उसने नीचे कूदने की धमकी दी थी लेकिन पुलिस ने उसे समझा-बुझा कर नीचे उतार लिया था।



ब्रिटेन का एक व्यक्ति 2012 में टावर के शिखर पर चढ़ने के बाद नीचे कूद गया था और उसकी मौत हो गई थी।



एएफपी 



सिम्मी रंजन रंजन 2105 0927 पेरिस


Conclusion:
Last Updated : May 21, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.