ब्रसेल्स : लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल (Luxembourg Prime Minister Xavier Bettel) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह एहतियाती तौर पर निगरानी में हैं. एक सप्ताह पहले बेटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को जांच और उपचार को लेकर 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और उसके बाद से कोई नयी सूचना नहीं मिली है. हालांकि, यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग ने संकेत दिया कि बेटेल की हालत स्थिर है. यूरोपीय संघ आयोग की प्रवक्ता दाना स्पिनेंट ने बताया कि हमें लगता है कि मामला गंभीर नहीं है और वह केवल जांच कराने के लिए अस्पताल गए हैं. यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा कि वह बेटेल के जल्द ठीक होने की कामना करती हैं.
यूरोपीय संघ (European Union) के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद बेटेल (48) ने संक्रमित होने की घोषणा की. शुरुआत में उनमें केवल मामूली लक्षण थे लेकिन रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेटेल ने मई में टीके की एक खुराक ली थी और एक जुलाई को एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराक लेने वाले थे.
इसे भी पढ़ें : थाइलैंड की फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और 62 घायल
ईयू सम्मेलन के अधिकारियों ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया गया और अब तक किसी अन्य नेता ने संक्रमित होने की सूचना नहीं दी है.
(पीटीआई-भाषा)