ETV Bharat / international

प्रिंसेस डायना को किया गया सम्मानित, लंदन स्थित पुराने घर में लगाई गई 'नीली पट्टिका'

डायना वेल्स की राजकुमारी बनने से पहले प्रिंसेस डायना पश्चिम लंदन के जिस घर में रहती थीं, उसमें बुधवार को सम्मान के तौर पर 'नीली पट्टिका' (Blue plaque) लगाई गई. पढ़ें पूरी खबर...

प्रिंस ऑफ वेल्स डायना
प्रिंस ऑफ वेल्स डायना
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:33 PM IST

लंदन : डायना वेल्स की राजकुमारी बनने से पहले प्रिंसेस डायना पश्चिम लंदन के जिस घर में रहती थीं, उसमें बुधवार को सम्मान के तौर पर 'नीली पट्टिका' (Blue plaque) लगाई गई.

'इंग्लिश हेरिटेज चैरिटी' (English Heritage plaque) द्वारा संचालित 'नीली पट्टिका' योजना लंदन में उन विशेष इमारतों पर सम्मान स्वरूप पट्टिका लगाती है, जिनसे उल्लेखनीय लोग और संगठन जुड़े होते हैं.

राजकुमारी डायना ने लंदन के अर्ल कोर्ट के निकट ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड पर 'फ्लैट 60 कोलेहर्न कोर्ट' में दो साल बिताए थे. पेरिस में अगस्त 1997 में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई थी.

यह फ्लैट डायना के माता-पिता ने उन्हें उनके 18वें जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया था. वह 1979 से 1981 के बीच यहां अपने कुछ करीबी मित्रों के साथ रहती थीं.

इंग्लिश हैरिटेज की संरक्षक निदेशक, अन्ना एविस ने कहा, 'डायना जुलाई 1979 में कोलेहर्न कोर्ट में चली गईं और जब प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तब वह यहीं रह रही थीं. यही वजह जगह है, जहां वह पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों की नजरों में आयीं' और इस जगह पर उनसे जुड़ी यादों को देखते हुए हमारी नीली पट्टिका बिल्कुल उपयुक्त है.

पढ़ें : प्रिंसेस डायना, जिनके मरने के बाद स्तब्ध हो गई पूरी दुनिया

उन्होंने कहा, 'डायना दुनिया की सर्वाधिक चर्चित महिलाओं में से एक थीं और उन्होंने अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव का इस्तेमाल बेघरों और बारुदी सुरंगों जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया.'

डायना के साथ में पूर्व में फ्लैट साझा कर चुकीं वर्जीनिया क्लार्क ने इस पट्टिका का अनावरण किया. इसपर लिखा है: 'लेडी डायना स्पेंसर बाद में वेल्स की राजकुमारी (1961-1997) यहां 1979 से 1981 के दौरान रहीं.'

क्लार्क ने कहा, 'वह हम सभी के लिये खुशियों से भरे दिन थे और फ्लैट से हमेशा ठहाकों की आवाजें आती रहती थीं. यह शानदार है कि डायना की विरासत को इस तरह से याद किया जा रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : डायना वेल्स की राजकुमारी बनने से पहले प्रिंसेस डायना पश्चिम लंदन के जिस घर में रहती थीं, उसमें बुधवार को सम्मान के तौर पर 'नीली पट्टिका' (Blue plaque) लगाई गई.

'इंग्लिश हेरिटेज चैरिटी' (English Heritage plaque) द्वारा संचालित 'नीली पट्टिका' योजना लंदन में उन विशेष इमारतों पर सम्मान स्वरूप पट्टिका लगाती है, जिनसे उल्लेखनीय लोग और संगठन जुड़े होते हैं.

राजकुमारी डायना ने लंदन के अर्ल कोर्ट के निकट ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड पर 'फ्लैट 60 कोलेहर्न कोर्ट' में दो साल बिताए थे. पेरिस में अगस्त 1997 में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई थी.

यह फ्लैट डायना के माता-पिता ने उन्हें उनके 18वें जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया था. वह 1979 से 1981 के बीच यहां अपने कुछ करीबी मित्रों के साथ रहती थीं.

इंग्लिश हैरिटेज की संरक्षक निदेशक, अन्ना एविस ने कहा, 'डायना जुलाई 1979 में कोलेहर्न कोर्ट में चली गईं और जब प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तब वह यहीं रह रही थीं. यही वजह जगह है, जहां वह पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों की नजरों में आयीं' और इस जगह पर उनसे जुड़ी यादों को देखते हुए हमारी नीली पट्टिका बिल्कुल उपयुक्त है.

पढ़ें : प्रिंसेस डायना, जिनके मरने के बाद स्तब्ध हो गई पूरी दुनिया

उन्होंने कहा, 'डायना दुनिया की सर्वाधिक चर्चित महिलाओं में से एक थीं और उन्होंने अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव का इस्तेमाल बेघरों और बारुदी सुरंगों जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया.'

डायना के साथ में पूर्व में फ्लैट साझा कर चुकीं वर्जीनिया क्लार्क ने इस पट्टिका का अनावरण किया. इसपर लिखा है: 'लेडी डायना स्पेंसर बाद में वेल्स की राजकुमारी (1961-1997) यहां 1979 से 1981 के दौरान रहीं.'

क्लार्क ने कहा, 'वह हम सभी के लिये खुशियों से भरे दिन थे और फ्लैट से हमेशा ठहाकों की आवाजें आती रहती थीं. यह शानदार है कि डायना की विरासत को इस तरह से याद किया जा रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.