हैदराबाद : दुनियाभर के देशों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम उपाय किए हैं. उनमें सबसे ज्यादा प्रचिलित उपाय लॉकडाउन है. आइये जानते हैं कि कौन से यूरोपीय देशों में अब भी लॉकडाउन है.
⦁ यूके - इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स
⦁ यूक्रेन
⦁ फ्रांस
⦁ बेल्जियम
⦁ कनाडा - ओंटारियो
⦁ जर्मनी
⦁ पोलैंड
⦁ इटली
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 4 जनवरी को इंग्लैंड में तीसरा राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. कोरोना वायरस के नए वेरियंट के फैलने के बाद इसकी घोषणा की गई थी. स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स में भी लॉकडाउन लगाया गया है. मार्च और मध्य अप्रैल में पबंदियों में कुछ छूट दी गई थी.
स्कॉटलैंड के मंत्री निकोला स्टर्जन ने स्कॉटलैंड में जॉनसन से पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी. देश में जनवरी, फरवरी और मार्च तक लॉकडाउन था. हालांकि अप्रैल में कुछ नियामों में ढील दी गई थी.
यूक्रेन, कनाडा और बेल्जियम
यूक्रेन की राजाधानी कीव में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लोगों से घर से काम करने की अपील की गई थी. लॉकडाउन 20 मार्च को शुरू हुआ था और 24 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में 19 मार्च को एक हजार से ज्यादा नए मामले आने के बाद नए प्रतिबंध लागू किए गए थे.
कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले आने के बाद कक्षाओं को बंद कर दिया गया था. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल चुनिंदा सर्जरी ही करेंगे.
बेल्जियम में पिछले महीने की शुरुआत में चार सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. देश में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहने की उम्मीद है.
फ्रांस और जर्मनी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मार्च के अंत में घोषणा की थी कि देश में नए राष्ट्रीय प्रतिबंधों के तहत कम से कम तीन सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख देश में अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है. सभी गैरजरूरी दुकानें बंद रहेंगी और 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा करना प्रतिबंधित रहेगा. देश में पांच हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. तीन मई तक लॉकडाउन रह सकता है.
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर प्रतिबंधात्मक स्वास्थ्य उपायों को बहुत तेजी से हठाया गया तो देश में संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. दुकानों और सार्वजनिक परिवहन पर पूरे जर्मनी में मेडिकल फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
जर्मनी ने मध्य अप्रैल के बाद तक के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. हालांकि कम संक्रमण वाले क्षेत्रों में कुछ ढील दी गई है.
पोलैंड और इटली
मार्च के अंत में पौलैंड में प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी. पोलैंड में, गैर-आवश्यक दुकानें, होटल, सांस्कृतिक और खेल सेवाओं को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था.
इलटी में भी लॉकडाउन लगाया गया है. देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहने की आशंका है.