स्टैनथोर्प: क्वींसलैंड राज्य के जंगलों में बड़े पैमाने पर भीषण आग लग गई है. आग की जद में 17 से अधिक घर आने के कारण नष्ट हो गए. वहीं स्थानीय लोग यहां से पलायन कर गए है.
हाल-फिलहाल में अभी गोल्ड कोस्ट से ग्रेनाइट बेल्ट तक के चार स्थानों से स्थानीय निवासियों को निकाला गया है.
दरअसल अग्निशमन दल के लिए तेज हवाएं मुख्य बाधा बन रही है. हवा के कारण आग की लपटों पर नियंत्रण कारण बेहद मुश्किल हो रहा है.
वहीं अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से बाहर निकलने का आग्रह किया है. साथ ही निर्देश दिया है कि लोगों को धूल और धुएं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों से बचकर रहना चाहिए.
हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आग की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
राहत की बात यह है की अब तक कहीं से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
पढ़ें- अमेजन के जंगलों में भीषण आग, चिंता में डूबी दुनिया
आग के कारण जंगल के पेड़ लगातार गिर रहे है, जिस वजह से आग लगने वाले क्षेत्र में आने-जाने का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, 'एक शूटिंग रेंज के साथ चार आवासीय संपत्ति सबसे अधिक आग की शिकार हुई है.'
न्यू साउथ वेल्स के किसी भी क्षेत्र में आग पर नियंत्रण नही किया जा सका है.
जानकारी के मुताबिक यह आग आगामी सप्ताह तक लगी रहेगी.